Advertisement
पत्थर माफिया की स्कॉर्पियो व गिट्टी लदे दो ट्रक जब्त
सासाराम (नगर) : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इंद्रहियां गांव स्थित नोखा सड़क पर पुलिस गिट्टी लदे दो ट्रकों को जब्त की है. इसी दौरान सड़क के दूसरी ओर एक बिना नंबर की स्काॅर्पियो को जब्त की गयी. थानाध्यक्ष दीनानाथ कुमार ने बताया कि पत्थर मंडी से गिट्टी लदे वाहनों को इसी रास्ते से पटना भेजे […]
सासाराम (नगर) : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इंद्रहियां गांव स्थित नोखा सड़क पर पुलिस गिट्टी लदे दो ट्रकों को जब्त की है. इसी दौरान सड़क के दूसरी ओर एक बिना नंबर की स्काॅर्पियो को जब्त की गयी.
थानाध्यक्ष दीनानाथ कुमार ने बताया कि पत्थर मंडी से गिट्टी लदे वाहनों को इसी रास्ते से पटना भेजे जाने की सूचना पर चार थाने की पुलिस का टीम बना उक्त रास्ता की नाकेबंदी की गयी. सुबह के छह बजे गिट्टी लदे दो ट्रक तेजी से इंद्रहियां गांव की ओ जा रहे थे. तत्काल इसकी सूचना आगे खड़ी पुलिस टीम को दी गयी. सतर्क हो पुलिस सड़क पर जीप खड़ी कर मोरचा संभाल ली. लगभग पांच मीटर पहले ही चालक ट्रक को खड़ी कर इंद्रहियां गांव की ओर भाग गये.
पुलिस अन्य गाड़ियों की तलाश में पीछे लौटी तभी आकासी मोड़ पर एक स्काॅर्पियों पुलिस जीप देख कर तेजी से रुका. उसमें सवार तीन लोग उतर कर भाग निकले. सर्च करने पर स्काॅर्पियो से कुछ भी बरामद नहीं हुआ. बिना नंबर की स्कॉर्पियो संभवतः पत्थर माफियाओं की है. ये पुलिस की रेकी कर रहे थे. गाड़ी पकड़े जाने पर ये लोग पुलिस जीप को देख भाग रहे थे. आगे रास्ता अवरुद्ध होने के कारण गाड़ी खड़ी कर भाग निकले. पुलिस टीमें अगरेर, धर्मपुरा, नोखा व मुफस्सिल थाना की पुलिस शामिल थी. टीम का नेतृत्व दीनानाथ कुमार कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement