Advertisement
नो पार्किंग में खड़े वाहन जब्त
मॉडल थाने की पुलिस न दो बाइकों व एक जीप को सड़क से उठवाया सासाराम (नगर) : सिविल कोर्ट परिसर के सामने नो पार्किंग जोन में खड़े वाहन पर पुलिस ने कार्रवाई की है़ सोमवार की दोपहर मॉडल थाना की पुलिस नो पार्किंग में खड़ी दो बाइकों व एक जीप को जब्त कर थाना ले […]
मॉडल थाने की पुलिस न दो बाइकों व एक जीप को सड़क से उठवाया
सासाराम (नगर) : सिविल कोर्ट परिसर के सामने नो पार्किंग जोन में खड़े वाहन पर पुलिस ने कार्रवाई की है़ सोमवार की दोपहर मॉडल थाना की पुलिस नो पार्किंग में खड़ी दो बाइकों व एक जीप को जब्त कर थाना ले गयी है.
थानाध्यक्ष मोहम्मद इरशाद ने बताया कि कई बार लाेगों से कोर्ट परिसर के सामने नो पार्किंग में वाहन नहीं खड़ा नहीं करने को कहा गया़ बावजूद लोग उसी जगह पर वाहन खड़ा कर घंटों छोड़ देते हैं. सुरक्षा कर्मी के मना करने पर उनकी बातों को अनसुना कर देते हैं. सोमवार को नो पार्किंग में खड़ी दो बाइक व एक जीप को जब्त कर थाना लाया गया है.
वाहनों के ऑनर से जुर्माना व बॉड भरवा कर छोड़ा जायेगा, ताकि भविष्य में ऐसी गलती न कर सकें. गौरतलब है कि 13 मई को कचहरी परिसर के सामने बाइक में बम विस्फोट की घटना के बाद इस क्षेत्र को नो पार्किंग जोन घोषित कर दिय गया है़ इस क्षेत्र को वाहन प्रवेश न कर सके इसके लिए पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा दी गयी है. बावजूद लोग सभी नियमों को धत्ता बना अपना वाहन खड़ा कर देते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement