21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल व समाहरणालय में जमा हुआ पानी

समाहरणालय में जलजमाव का नजारा. बौलिया रोड में जमा पानी. फिर सदर अस्पताल बना तालाब सासाराम (रोहतास) : जब-जब बारिश हुई है, तब-तब सदर अस्पताल तालाब बन जाता है. तीन महीनों से जलमग्न हुआ सदर अस्पताल को 10 दिन पहले जलजमाव से मुक्ति मिली थी. लोग आशान्वित थे कि नाले की सफाई हो गयी है. […]

समाहरणालय में जलजमाव का नजारा. बौलिया रोड में जमा पानी.

फिर सदर अस्पताल बना तालाब
सासाराम (रोहतास) : जब-जब बारिश हुई है, तब-तब सदर अस्पताल तालाब बन जाता है. तीन महीनों से जलमग्न हुआ सदर अस्पताल को 10 दिन पहले जलजमाव से मुक्ति मिली थी. लोग आशान्वित थे कि नाले की सफाई हो गयी है. अब बारिश का पानी परिसर में नहीं जमा होगा. लेकिन, हुआ इसके विपरीत.
शनिवार को लगातार तीन घंटे की बारिश से पुनः अस्पताल परिसर जलमगन हो गया. चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. दो सप्ताह पहले मशीन से जलनिकासी की गयी थी. पानी निकलने के बाद अस्पताल परिसर की नालियों की साफ सफाई में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा गया था. लेकिन, शनिवार को हुई बारिश ने नगर पर्षद की मेहनत पर पानी फेर दिया. नतीजा पुनः अस्पताल परिसर में जलजमाव से गया.
मरीज लाचार और बेबस घुटनों भर पानी में इलाज कराने को मजबूर है. ओपीडी हो या इमरजेंसी वार्ड, सीएस ऑफिस हो या डीएस कार्यालय घुटने भर पानी में पैंट घुटनों पर चढ़ाये कर्मचारी ड्यूटी निभा रहे हैं. मरीजों का कहना है कि शिवसागर निवासी सुरेंद्र राम ने कहा कि दो दिन पहले मैं अपनी पत्नी का इलाज करवाने आया था. नाले की सफाई देख मन में खुशी हुई थी, परंतु आज जब मैं सदर अस्पताल आया तो होश उड़ गया. सोचा था नाले की सफाई हुआ है, तो पानी जमा नहीं हुआ होगा, परंतु अब क्या बतायें. इधर, सिविल सर्जन नवल किशोर प्रसाद सिन्हा ने कहा कि एक सप्ताह पहले जलनिकासी हुई थी. नाले का भी सफाई हुआ था, परंतु फिर जलजमाव हो गया, तो इसे फिर से निकाला जायेगा.
जलनिकासी के लिए मोटर पंप लगा
शनिवार को हुई बारिश से शहर में जलजमाव बढ़ गया है. इसकी निकासी के लिये नगर पर्षद की टीम मुस्तैदी से जुट गयी है. सबसे ज्यादा परेशानी सदर अस्पताल में जल जामव से है. जल निकासी के लिये मोटर पंप लगाया गया है.
मनीष कुमार,कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें