21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये भवन में विराजमान हुए गुरुग्रंथ साहिब

शोभायात्रा में उमड़ा भक्तों का सैलाब समारोह में सम्मिलित हुए विधानसभा अध्यक्ष सासाराम शहर : स्थानीय गुरुद्वारा टकसाल संगत में शुक्रवार को विशेष दरबार सजाया गया. सुबह से ही गुरुद्वारे में गहमा-गहमी शुरू हो गयी थी. बच्चे से लेकर वृद्ध तक समारोह की तैयारी में जुटे थे. सुबह में अखंड पाठ के साथ कार्यक्रम का […]

शोभायात्रा में उमड़ा भक्तों का सैलाब

समारोह में सम्मिलित हुए विधानसभा अध्यक्ष

सासाराम शहर : स्थानीय गुरुद्वारा टकसाल संगत में शुक्रवार को विशेष दरबार सजाया गया. सुबह से ही गुरुद्वारे में गहमा-गहमी शुरू हो गयी थी. बच्चे से लेकर वृद्ध तक समारोह की तैयारी में जुटे थे.

सुबह में अखंड पाठ के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. इसके बाद भजन कीर्तन दरबार सजा. इधर, भक्तों ने गुरुग्रंथ साहिब की सवारी नये भवन में ले जाने के लिए पालकी सवारी को सजाने में जुटे रहे. पालकी सवारी के साथ शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. नये भवन में ले जाने के लिए गुरुग्रंथ साहिब की सवारी काजीपुरा, नवरतन बाजार, मदार दरवाजा, सोना पटी, जानीबाजार होते हुए टकसाल संगत के नवनिर्मित भवन में गुरुग्रंथ साहिब को पालकी साहिब पर विराजमान किया गया. पालकी सवारी का नेतृत्व सिख पंथ के शिरोमणि कारसेवक जत्था बाबा हरवंश जी के गुरुद्वारा बंगला दिल्ली वालों के तरफ से बाबाजी ने किया. उद्घाटन के क्रम में गुरुग्रंथ साहिब जी का प्रकाश संत बाबा बीरा जी के तरफ से किया गया.

रात में कीर्तन दरबार सजाया गया. समारोह में हरिमंदिर साहिब के मुख्य जत्थेदार ज्ञानी एकबाल सिंह जी, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, करगहर के विधायक वषिश्ठ सिंह, पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद, श्याम बिहारी राम, मुरारी गौतम, शिवनारायण सिंह यादव, अनिल यादव, जिप अध्यक्ष नथूनी पासवान, वंशनारायण सिंह, धनंजय भाई पटेल, प्रभात रंजन यादव व प्रधान कमेटी व निर्माण समिति के सदस्य उपस्थित थे. शाेभायात्रा व कीर्तन में देश के विभिन्न प्रांतों से हजारों की संख्या में महिला व पुरुष भक्त शामिल हुए़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें