Advertisement
कहीं संपत्ति विवाद तो नहीं बना हमले का कारण
करगहर : खुडहुडियां गांव में सोमवार की देर शाम सशस्त्र अपराधियों द्वारा पति-पत्नी पर किये गये जानलेवा हमले का कारण संपत्ति विवाद हो सकता है़ अपराधियों द्वारा चलायी गयी गोलियों से घायल कमलेश मिश्रा व मीरा देवी मुलतः कोचस थाना क्षेत्र के ममरेजपुर गांव की रहने वाले है. कमलेश मिश्रा की शादी 12 वर्ष पहले […]
करगहर : खुडहुडियां गांव में सोमवार की देर शाम सशस्त्र अपराधियों द्वारा पति-पत्नी पर किये गये जानलेवा हमले का कारण संपत्ति विवाद हो सकता है़ अपराधियों द्वारा चलायी गयी गोलियों से घायल कमलेश मिश्रा व मीरा देवी मुलतः कोचस थाना क्षेत्र के ममरेजपुर गांव की रहने वाले है.
कमलेश मिश्रा की शादी 12 वर्ष पहले खुडहुडियां निवासी गंगा सागर पांडेय की बेटी मीरा देवी से हुई थी. शादी के बाद से ही अपने ससुर के हिस्से की जमीन पर मालिकाना हक जमा कर पत्नी व बच्चों के साथ रहते थे़ लेकिन, सूत्रों की माने तो अपने ससुर के पैतृक संपत्ति में उनके हिस्सा के अनुसार जो संपत्ति उसे प्राप्त हुई थी, उससे वह संतुष्ट नहीं था, जिसको लेकर उसके ससुर के भाइयों और उसमें तनाव व्याप्त रहता है़ पहले भी इन लोगों के बीच कई बार मारपीट व गोलीबारी की घटना हो चुकी है़
इस मामले दोनों पक्षों के बीच केश भी चला था. यहां तक कमलेश मिश्रा ने अपने ससुर के भाई के गांव से बाहर रहकर पढ़ने वाले लड़कों को भी केश में नामजद अारोपित बनाया है, जिसको लेकर दोनों पक्षों में और तनाव व्याप्त हो गया था. बहरहाल घटना का कारण कुछ भी हो अपराधियों ने जिस प्रकार पति-पत्नी पर अंधाधुंध गोलियां बरसायी, उससे उनकी नीति स्पष्ट थी की उन्हें जान से मार देना था. फिलहाल दोनों लोगों का इलाज वाराणसी स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है. हालांकि, हालत चिंताजनक बनी हुई है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement