संझौली : प्रखंड के चावरिया टोला के नव सृजित प्राथमिक विद्यालय की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए स्कूल शिक्षा समिति की अध्यक्ष मीना देवी, सचिव लाखो देवी, हेडमास्टर संतोष कुमार, सदस्य विमला देवी, धीरज देवी ने संयुक्त रूप से आवेदन दिया है़ आवेदन सीओ अभिषेक कुमार, बीडीओ गायत्री देवी, बीइओ ललित मोहन सिंह, एसडीएम राजेश कुमार व डीइओ अशोक कुमार सिंह को दिया गया है.
आवेदन में बताया गया है कि गांव के अखिलेश सिंह, भोला सिंह, वकील सिंह, युगेंद्र सिंह, सुदामा सिंह, राम जी सिंह, धर्मेंद्र सिंह, विश्वनाथ सिंह, दारोगा सिंह ने विद्यालय की जमीन खाता संख्या 131, खेसरा संख्या 208 के 90 डिसमिल जमीन पर कब्जा कर खेती करने के साथ ही बस बली लगाकर गोबर व अन्य सामान रखते हैं.
इसके चलते स्कूली बच्चों को खेल-कूद व पठान-पठान में परेशानी होती है. शिक्षा समिति सदस्यों द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए कहने पर लोग गली गलौज कर मरपीट करने पर उतारू हो जाते हैं. इसके चलते गांव में तनाव व्याप्त है.