सासाराम (नगर) : सुबह से कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश ने मां ताराचंडी धाम के मेला को फिका कर दिया. उम्मीद से कम भीड़ व उसमें महिला बच्चों की कम संख्या का असर मेला परिसर में लगी दुकानों की बिक्री पर पड़ा.दुकानदार चंदन, अलगू, कामेश्वर, रंजीत आदि ने बताया कि कई वर्ष से हम लोग धाम में दुकान लगा रहे हैं.
श्रावण मास के अंतिम दिन जम कर भीड़ होती थी. लेकिन, आज सुबह से बारिश हो रही है. मेले में भीड़ तो आयी लेकिन महिला व बच्चों की संख्या काफी कम रही. दुकानदारी प्रभावित हुई है. पूंजी फंसने का डर लग रहा है. मां की कृपा है कि पूर्णिमा से पहले कुछ दुकानदारी हो चुकी है. अब तो दशहरा का ही आसरा है.