29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों ने दिया ऑडिशन, दिखायेंगे जलवा

स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम सासाराम (ऑफिस) : स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर जिला प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए बुधवार को शेरशाह सूरी हाइ स्कूल में ऑडिशन हुआ. ऑडिशन में शेरशाह सुरी उच्च माध्यमिक विद्यालय, एबीसीडी डांस एकेडमी, न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल, ईश्वरचंद विद्यासागर अकादमी, बाबा गणिनाथ कॉलेज, […]

स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम
सासाराम (ऑफिस) : स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर जिला प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए बुधवार को शेरशाह सूरी हाइ स्कूल में ऑडिशन हुआ. ऑडिशन में शेरशाह सुरी उच्च माध्यमिक विद्यालय, एबीसीडी डांस एकेडमी, न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल, ईश्वरचंद विद्यासागर अकादमी, बाबा गणिनाथ कॉलेज, दया निधि पब्लिक स्कूल, ज्ञानपूंज, स्वामी हरीदास संगीत महाविद्यालय, शेरशाह डांस अकादमी, संत अन्ना उच्च विद्यालय बुढ़न, आइडियल पब्लिक स्कूल, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय शिवसागर, डिहरी व डालमियानगर म्यूजिक प्रैक्टिस स्कूल, श्री शंकर उच्च माध्यमिक विद्यालय तकिया सहित कई संस्थानों के कलाकारों ने भाग लिया. इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन अपर समाहर्ता ओम प्रकाश पाल व डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान अवधेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया. एडीएम ने कहा कि जिले के बच्चे अपनी प्रतिभाओं का जौहर दिखाया.
उनकी मेहनत उनकी लगन एक दिन उनके काम आयेगी. ये अपनी प्रतिभाओं से सभी को मंत्रमुग्ध कर देंगे. सांस्कृतिक कला से बच्चों में देश भक्ति की भावना बढ़ाना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है. डीपीओ ने कहा कि जिले में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. बच्चे अपनी जिंदगी में कुछ सिखें एक दृढ़ निश्चय करें कि मुझे जो मुकाम हासिल करना है वह कर के रहूंगा.
मंच का संचालन मतीन सासारामी ने किया. निर्णायक मंडल में सरोज पंकज अरविंद कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह, शशि कुमार, मोर्सरत बानो, कृष्णकांत तिवारी, उपेंद्र सिंह व डा एके अल्वी थे़ व्यवस्थापक में प्राचार्या उर्मिला कुमारी, भारत स्काउट एवं गाइड के सचिव रवींद्र सिंह शामिल थे. मौके पर एबीसीडी डांस ऐकाडमी के शिव मौर्य, स्कूल के शिक्षक व अन्य मौजूद थे. गौरतलब है कि एकल गीत सामूहिक गीत गजल देशभक्ति गीत आदि की प्रस्तुति का चयन अपर समाहर्ता एवं डीपीओ के मार्गदर्शन में किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें