Advertisement
क्षेत्र विकास के लिए भी मिले फंड
नोखा : पंचायत समिति की पहली बैठक मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में हुई. उप प्रमुख संतोष कुमार की अध्यक्षता में हुई कई मुद्दे उठाये गये. उप प्रमुख ने कहा कि विधायक व संसद की तरह क्षेत्र के विकास के लिए फंड उपलब्ध कराया जाना चाहिए, नहीं तो इस पद को ही समाप्त कर […]
नोखा : पंचायत समिति की पहली बैठक मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में हुई. उप प्रमुख संतोष कुमार की अध्यक्षता में हुई कई मुद्दे उठाये गये. उप प्रमुख ने कहा कि विधायक व संसद की तरह क्षेत्र के विकास के लिए फंड उपलब्ध कराया जाना चाहिए, नहीं तो इस पद को ही समाप्त कर दे. इस पर सभी समिति सदस्य ने एक जुटता दिखाते सरकार से विकास फंड की मांग की. नोनसारी पंचायत के मुखिया अशोक भारती ने पड़वा गांव में आंगनबाड़ी केंद्र में छत नहीं बनाया गया है. इसकी जांच करने की मांग की.
वहीं, हथिनी पंचायत के मुखिया उर्मिला देवी ने पंचायत भवन बनाने की मांग की, चितरंजन तिवारी ने कहा कि उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य विद्यालय नहीं आते है. इसकी जांच कर कारवाई होनी चाहिए़ प्रखंड में कई लोगों का नाम राशन कार्ड लिस्ट में रहने के बाद भी न कार्ड दिया गया और न ही राशन दिया जा रहा है़ सात वर्ष से ज्याद एक जगह रहे शिक्षकों का स्थानांतरण किया जाये.
बैठक में मुखिया कलावती देवी, नीलम देवी, जितेंद्र कुमार, अशोक कुमार, मंजु देवी, वीरेंद्र सिंह, कविता देवी, समिति सदस्य अख्तर जमाल, मंजू देवी, प्रियंका देवी, कैलाश पासवान, अजय कुमार, बीडीओ धर्मेंद्र सिंह, बीएओ सुरेंद्र सिंह, एमओ सुनिल दुबे, थानाध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद, बीइओ अमीन सिंह आदि उपस्थित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement