नगर पर्षद डेहरी-डालमियानगर के वार्ड तीन में भी पानी की निकासी सबसे बड़ी समस्या है. लोगों का कहना है कि वर्तमान वार्ड पार्षद अपने 10 साल के कार्यकाल में भी इस समस्या का समाधान नहीं करा पाये.
Advertisement
एक दशक में नहीं बना मुख्य नाला
नगर पर्षद डेहरी-डालमियानगर के वार्ड तीन में भी पानी की निकासी सबसे बड़ी समस्या है. लोगों का कहना है कि वर्तमान वार्ड पार्षद अपने 10 साल के कार्यकाल में भी इस समस्या का समाधान नहीं करा पाये. एक दशक में नहीं बना मुख्य नाला डेहरी (सदर) : नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड तीन में पानी […]
एक दशक में नहीं बना मुख्य नाला
डेहरी (सदर) : नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड तीन में पानी निकासी की कोई खास व्यवस्था नगर पर्षद की तरफ से नहीं की गयी है़ मुख्य नाले का निर्माण नहीं होने से मुहल्लों में घरों का गंदा पानी व बारिश आस-पास जमा हो जाता है. इसके कारण बरसात में पानी जमा होने के कारण गंदे पानी से ही जाना पड़ता है़ उक्त वार्ड के वर्तमान पार्षद का 10 साल के कार्यकाल में वार्ड का पानी निकासी का व्यवस्था करने में विफल रहे. जलजमाव से लोगों में बीमारी फैलने की आशंका भी बढ़ गयी है. नारायण टोला में लोगों के बीच पानी निकासी होने व जलजमाव की समस्या विकट है़
जबकि, उक्त वार्ड के स्थानीय लाेगों द्वारा नगर पर्षद अधिकारी, नगर विकास मंत्रालय, डीएम, एसडीएम को पत्र लिख जलजमाव को लेकर अवगत कराया था. लेकिन, आजतक कोई व्यवस्था नहीं हुई. स्थानीय पार्षद की मानें तो अपने कार्यकाल में करोड़ों रुपये का काम वार्ड में कराया है. लेकिन, समस्या जस की तस है. जब नगर पर्षद टैक्स लेती है, तो व्यवस्था में सुधार क्यों नहीं है. लोगों का कहना है कि नगर पर्षद तो टैक्स लेती है. लेकिन, सुविधा देने में पीछे भाग जाती है. इस वार्ड में दो आंगनबाड़ी तो है. लेकिन, कोई प्राथमिक या मध्य सरकारी विद्यालय नहीं है. बच्चों को काफी दूरी तय कर के जाना पड़ता है. वार्ड की जनसंख्या लगभग पांच हजार है़ इसमें मतदाताओं की संख्या भी 16 सौ है.
आज वार्ड 04 में
आज शहर के वार्ड नंबर चार में प्रभात खबर की टीम 11 से 12 बजे तक रह कर वहां की समस्याओं का स्कैन करेगी.
अगर आपके वार्ड में भी कोई परेशानी है, तो आप हमें व्हाट्सएप करें. हम आपके फोटो के साथ उसे प्रकाशित करेंगे. 9304141945
नारायण टोला में वर्तमान पार्षद द्वारा कोई काम नहीं किया गया है. इस साल उनका कार्यकाल पूरा होने को है. जो सड़क भी बना है विधायक फंड से़
सुशील कुमार
नारायण टोला में जलजमाव व नाला निर्माण को लेकर कई बार नगर पर्षद अधिकारियों सहित डीएम को भी पत्र लिखा गया. लेकिन, कोई फायदा नहीं.
दीपक शर्मा
पता नहीं वार्ड तीन में कब पानी निकासी की व्यवस्था होगी. जलजमाव के कारण मच्छर का प्रकोप बढ़ गया है. जीना मुहाल हो गया है.
कामेश्वर साह
मुख्य नाला का व्यवस्था नहीं होने से वार्ड की नारकीय स्थिति हो गयी है. बारिश के दिनों जलजमाव के कारण लोगों की परेशानी बढ़ जाती है.
बसंती देवी
जलजमाव के कारण घुटने भर पानी जमा हो जाता है. निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है. जब नप टैक्स लेती है तो सुविधा देने में पीछे क्यों है.
लाल बातो देवी
कहते हैं पार्षद
वार्ड में कई जगहों पर सड़क व ब्रांच नालियों का निर्माण कराया गया है. अब तक दो करोड़ की लागत से 10 साल में काम करवा चुका हूं. मुख्य नाला की समस्या को ले कर बोर्ड की बैठक में रखा गया है. मुख्य नाला नहीं होने पर जलजमाव हो जाता है.
अमरेंद्र कुमार
बोले इओ
वार्ड तीन की समस्या लेकर वार्डवासियों द्वारा कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर समस्या का निराकरण किया जायेगा.
जमाल अख्तर अंसारी, नप ईओ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement