Advertisement
बम-बम भोले के जयकारे से गूंजे मंदिर
सासाराम (सदर) : सावन की दूसरी सोमवार को शिवालय हर हर महादेव के जयकारे से गुंजायमान हो उठा. पौ फटने के पहले ही श्रद्धालु शिवालयों में पहुंचने लगे़ शहर के तकिया शिव मंदिर, फलजगंज शिवमंदिर, बुढ़वा महादेव शिव मंदिर सहित शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना व जलाभिषेक के लिए ब्रह्ममूहुर्त से ही शिवभक्तों की लाइन लगनी […]
सासाराम (सदर) : सावन की दूसरी सोमवार को शिवालय हर हर महादेव के जयकारे से गुंजायमान हो उठा. पौ फटने के पहले ही श्रद्धालु शिवालयों में पहुंचने लगे़ शहर के तकिया शिव मंदिर, फलजगंज शिवमंदिर, बुढ़वा महादेव शिव मंदिर सहित शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना व जलाभिषेक के लिए ब्रह्ममूहुर्त से ही शिवभक्तों की लाइन लगनी शुरू हो गयी थी. शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाने व जलाभिषेक का दौर जो शुरू हुआ तो दोपहर तक चलता रहा. पहले सोमवार के दिन हर किसी को शिवालय पहुंचने की जल्दी थी.
शहर के तिलेश्वरनाथ मंदिर में हजारों भक्तों ने ओम नमः शिवाय के मंत्रोच्चारण व हर-हर महादेव के जयकारे के साथ भगवान शिव को जलाभिषेक किया. मंदिरो में घंटा, डमरू व शंखनाद का स्वर दूर से ही सुनाई पड़ रहे थे.
सुबह होते ही हजारों की संख्या में महिलाओं का जत्था गीत गाती हुई शिवालय की ओर रवाना हो गयी. हर गली हर सड़क पर सिर्फ शिवभक्त ही नजर आ रहे थे. और कानों में गूंज रहे थे बम-बम भोले के जयघोष. चारों ओर शिव मंदिरों में चल रहे भजन-कीर्तन से शहर का वातावरण भक्तिमय हो गया. भक्त भजन-कीर्तन के माध्यम से शिव का गुणगान कर रहे थे.
डेहरी >> सावन की दूसरी सोमवारी पर झारखंडी महादेव का जलाभिषेक करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. मंदिर के बाहर मेला सा दृश्य उत्पन्न हो गया था. बाबा के जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी थी. वहीं, डालमियानगा सब्जी मंडी स्थित शिवाला में श्रद्धालु धनंजय पांडेय द्वारा भोले शंकर का रूद्रा अभिषेक किया गया. इस मौके पर सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे.
दिनारा >> प्रखंड के शिवालयों में सावन के दूसरी सोमवारी के अवसर पर लोगों भीड़ उमड़ बाबा बैजनाथ का दर्शन किया. प्रखंड़ के महिला व पुरुष इस अवसर पर उपवास रख भोलेनाथ का आराधना किया. प्रखंड के भलुनीधाम, दिनारा, नटवार, नदौवां के शिवालयों में काफी संख्या में लोग पहुंच शिवलिंग का दर्शन व पूजा-अर्चना किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement