खनन क्षेत्र में दो गुटों के बीच बढ़ सकता है तनाव
Advertisement
अवैध खनन में शामिल था गिरफ्तार टीपीसी का सदस्य
खनन क्षेत्र में दो गुटों के बीच बढ़ सकता है तनाव टीपीसी की गतिविधियों पर पुलिस की नजर सासाराम (नगर) : चहरी बम विस्फोट मामले में टीपीसी सदस्य की गिरफ्तारी के बाद खनन क्षेत्र में दोे गुटों के बीच तनाव बढ़ सकता है. बम विस्फोट की घटना में विनोद चौधरी, राज कुमार चौधरी, मनोज राम […]
टीपीसी की गतिविधियों पर पुलिस की नजर
सासाराम (नगर) : चहरी बम विस्फोट मामले में टीपीसी सदस्य की गिरफ्तारी के बाद खनन क्षेत्र में दोे गुटों के बीच तनाव बढ़ सकता है. बम विस्फोट की घटना में विनोद चौधरी, राज कुमार चौधरी, मनोज राम व हरेंद्र राम का विस्फोटकों के साथ गिरफ्तार होने से यह गुट कमजोर पड़ गया है. बावजूद यह गुट खनन क्षेत्र में अपना वर्चस्व कायम रखना चाहेगा. जबकि दूसरा गुट इसी कमजोरी का भरपूर फायदा उठा पूरे खनन क्षेत्र में अपना वर्चस्व बनाने का प्रयास करेगा. स्वाभाविक है यही होड़ खनन क्षेत्र में टकराव का कारण बने़ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,
टीपीसी दस्ता ईंट भट्ठा व ठेकेदारों से लेवी वसूलने के अलावा आय का स्रोत बढ़ाने के लिए अवैध खनन में लगा है. साथ ही अन्य लोगों को यह विस्फोटकों की सप्लाई भी करता है. 15 जुलाई की रात पुलिस कार्रवाई से टीपीसी दस्ता कमजोर हुआ है. फिर भी खनन क्षेत्र पर अपनी पकड़ कमजोर नहीं होने देगा. दस्ते में शामिल लोग इसकी भरपाई के लिए जोर शोर से खनन में लगेंगे. यानी खनन क्षेत्र में उत्तरी व दक्षिणी गुट के बीच खूनी संघर्ष भी हो सकता है.
उत्तरी गुट का नेता फिलवक्त मंडल कारा में बंद है. लेकिन, इस गुट के कई दिग्गज खनन क्षेत्र में लगातार अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहे हैं. पहले से ही दोनों गुटों के बीच टकराव होते आया है. यूं कहा जाये तो अतिश्योक्ति नहीं होगी कि दक्षिणी गुट को रोकने के लिए ही उत्तरी गुट बना था. इस मामले में एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा कि टीपीसी की गतिविधियों पर नजर है. इनके बड़े नेताआें की गिरफ्तारी से दस्ता कमजोर हुआ है.
अभी भी दस्ते के लोग क्षेत्र में सक्रिय हैं. आय का स्रोत बढ़ाने के लिए लेवी के साथ खनन से जुड़े हुए हैं. खनन क्षेत्र से भी टीपीसी लेवी लेता है. हो सकता है कि पुलिस कि इन पर पैनी नजर है. इन के आय के सभी नेटवर्क को पुलिस ध्वस्त कर देगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement