पंचायत समिति की पहली बैठक में विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
बिक्रमगंज : गर पंचायत के सभा भवन में मंगलवार को पंचायत समिति की पहली बैठक हल्की नोंक-झोक व वाद-विवाद के साथ संपन्न हुई़ इसमें प्रमुख व बीडीओ ने कहा कि सभी को मिल कर काम करना होगा, तभी प्रखंड का विकास होगा़ सदन में उपस्थित सदस्यों ने भी इस मुद्दे पर सहयोग करने का आश्वासन दिया. बैठक में शिक्षा विभाग को छोड़ सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे. प्रमुख राकेश कुमार लाली ने उनमे आंगनबाड़ी केंद्रों के बंद रहने, डीलरों को समय से राशन का उठाव व वितरण करने, दाखिल खारिज में नजायज उगाही करने को लेकर हिदायत दिया़ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि पीडीएस की निगरानी पंचायतों की टीम करेगी. उसके गठन की जिम्मेवारी पंचायतों की होगी.
शिवपुर पंचायत के समिति सदस्य अंगद चौधरी ने शिवपुर उच्च विद्यालय की बदहाल स्थिति में सुधार की बात की़ बीडीओ शशिकांत शर्मा ने सदन को बताया कि पंचायत स्तर पर कमेटी गठित कर सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी सप्ताह में एक दिन पंचायतों में बैठेंगे और वहीं समस्या का समाधान भी करेंगे. यह काम जल्द ही पूरा किया जायेगा, ताकि लोगों को छोटे-छोटे मामलों को लेकर प्रखंड मुख्यालय नहीं आना पड़े. बैठक में जिला पर्षद उपाध्यक्ष आशा देवी, मुखिया भदन मिश्र, उमेश कुशवाहा, मुखिया योगेंद्र सिंह, रामेश्वर चौधरी, रेणु देवी, गीता देवी, मोहम्द शाबिर हुसैन, बीडीसी सदस्यो में अमर पासवान, अंगद चौधरी, सुनैना देवी, मंटू सिंह, अंगद पासवान सहित सभी प्रतिनिधि उपस्थित थे.