नोखा (रोहतास) : संझौली प्रखंड को खुले में शौच से मुक्त बनाने के लिए स्कूली बच्चों ने भी अभियान छेड़ते हुए अपने अभिभावकों को शौचालय बनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. मध्य विद्यालय तेनुया में बच्चों ने रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया और कहा कि ‘माता-पिता शर्म करो खुले में शौच बंद करो.’
गाैरतलब है कि संपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत 15 अगस्त तक जिले के संझौली को सभी घरों में शौचालय का निर्माण कर निर्मल प्रखंड बनाने का लक्ष्य जिला प्रशासन ने निर्धारित किया है. गांवों में निगरानी समिति बना कर खुले में शौच को रोका जा रहा है. यूनिसेफ की टीम प्रेरक जिला प्रशासन के पदाधिकारियों की टीम गांव में जाकर लोगों को प्रेरित कर शौचालय का निर्माण करा रही है. डीएम अमिनेष कुमार पराशर ने खुद ही सप्ताह में दो दिन गांव में जाकर ग्रामीणों को जागरूक कर रहे हैं.