Advertisement
नगर पर्षद में एलइडी खरीद घोटाले में हो सकती है कार्रवाई
डेहरी : नगर पर्षद में एलइडी व डस्टबीन घोटाले की जांच प्रक्रिया अंतिम दौर में है. मामले में बड़े खुलासे की उम्मीद लगाये बैठे शहर के निवासियों को लगता है कि एसडीपीओ अशोक प्रसाद द्वारा बिना किसी भी प्रकार के दबाव में आये सुक्षमता से की गयी जांच में नगर पर्षद के कुछ अधिकारी व […]
डेहरी : नगर पर्षद में एलइडी व डस्टबीन घोटाले की जांच प्रक्रिया अंतिम दौर में है. मामले में बड़े खुलासे की उम्मीद लगाये बैठे शहर के निवासियों को लगता है कि एसडीपीओ अशोक प्रसाद द्वारा बिना किसी भी प्रकार के दबाव में आये सुक्षमता से की गयी जांच में नगर पर्षद के कुछ अधिकारी व कर्मचारी के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों पर भी कार्रवाई हो सकती है़ सूत्र बताते हैं कि प्रावधान के अनुसार न तो ई टेंडर का सहारा लिया गया और न ही अन्य प्रक्रियाओं को पूरा किया गया़ जैसे-जैसे जांच अंतिम दौर में पहुंच रहा है. घोटाले में संलिप्त अधिकारी कर्मचारी व जन प्रतिनिधियों की दिल की धड़कन तेज हो रही है.
एसडीपीओ अशोक प्रसाद ने बताया कि जांच प्रक्रिया अंतिम दौर में है. हर बिंदु पर बारीकी से जांच की जा रही है़ जांच में दोषी पाये जाने वाले किसी भी व्यक्ति को नहीं बख्शा जायेगा. जांच पूर्ण होने पर अगर आवश्यक हुआ, तो दोषी पायेजाने वाले व्यक्ति को मामले में ले कर आगे की प्रक्रिया जारी रखी जायेगी. वर्षों पहले हुए उक्त दोनों घोटाले काफी चर्चा में रहे हैं.
जांच की धीमी गति पर भी काफी उंगली उठती रही है. लेकिन, देर आये दुरुस्त आये की कहावत चरितार्थ करते हुए पुलिस अधिकारियों ने अथक परिश्रम के बाद जांच को अंतिम दौर में ला कर लोगों के बीच एक उम्मीद की किरण जगायी है कि लोगों द्वारा शहर के विकास के लिए दिये गये टैक्स व अन्य राजस्व को लूटने का काम करने वाले लोग अब जेल के शिकंजे में कैद होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement