डेहरी (सदर) : शहर के न्यू डिलियां लाला मुहल्ला स्थित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में रविवार को नैतिक शिक्षा पर कार्यशाला सह प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ़ कार्यशाला में शहर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. कार्यशाला में शामिल छात्र छात्राओं को नैतिक शिक्षा के बारे में जानकारी दी गयी. कार्यशाला का उद्घाटन संकुल प्रमुख सह तिलौथू सरस्वती शिशु विद्या मंदिर विद्यालय के प्राचार्य जंगलेश प्रसाद चौरसिया ने किया.
विद्यालय के प्राचार्य करूणाकांत मिश्र ने बताया कि विद्यालय में भारत सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय के तत्वावधान में विद्या भारती सांस्कृतिक शिक्षा संस्थान कुरुक्षेत्र द्वारा आयोजित कार्यशाला में विभिन्न विद्यालयों के छात्रा व छात्राओं ने भाग लिया. उन्होंने बताया कि कार्यशाला में कक्षा तीन से पांच तक के छात्र छात्राओं को मातृ, पितृ, गुरु भक्ति, सदाचार, स्वच्छता, कक्षा छह से आठ तक के छात्र छात्राओं को पर्यावरण,
सदगुण का विकास व स्वास्थ्य, नौवीं व 10वीं के छात्र-छात्राओं को नीति-अनीति की समझ, व सामाजिक भावना का विकास आदि पर जानकारी दी गयी़ छात्र-छात्राओं को नैतिक मूल्यों पर कार्यशाला के साथ-साथ प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षक के तौर पर शैलेंद्र कुमार मिश्रा, अभिषेक कुमार, उपेंद्र नारायण शुक्ल, रंजय कुमार विद्यार्थी, सीमा कुमारी, पूनम पांडेय, रवींद्र कुमार पांडेय, हरिशंकर मिश्र, आदि शामिल थे. मौके पर जिला संयोजक सुमेर कुमार सिंह, अरविंद सिंह, अमरेंद्र मिश्र, मधुमिता सिंह, चांदनी कुमारी, प्रदुमन पांडेय, अनामिका मिश्रा, अखिलेश्वर प्रसाद आदि शामिल थे.