डेहरी : सासाराम से पटना लौटने के क्रम में रविवार की सुबह पहुंचे विधान परिषद के सभापित अवधेश नारायण सिंह का शहर के लोगों व प्रशंसकों ने स्वागत किया. पाली रोड स्थत होटल उर्वसी में श्री सिंह कुछ घंटे रूक कर लोगों की बाते सुनीं. कुछ ने क्षेत्र की समस्याओं को, तो कुछ प्राध्यापकों ने शिक्षा से जुड़ी बाते रखी़ महिला कॉलेज के प्राध्यापक डॉ अजित सिंह ने पिछले दिनों कालेज को मिली बड़ी सफलता में उनके योगदान के प्रति अभार व्यक्त किया.
भाजपा के नगर अध्यक्ष परमहंस सिंह ने उनके विवेकाधीन से विभिन्न शिक्षक संस्थानों में किये गये कार्यों में शिक्षा के क्षेत्र में हुए विकास की जानकारी दी. रालोसपा के युवा नेता रितेश कुमार सिंह ने राजपुर प्रखंड में शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा किये गये कार्यों के परिणाम की जानकारी दी गयी. वहीं, डेहरी विकास मोरचा के सचिव दानिश खान ने शहर की समस्याओं के समाधान में उनके किये गये प्रयास के प्रति अाभार व्यक्त किया गया.
अकोढ़ीगोला प्रखंड भाजपा अध्यक्ष महेंद्र सिंह ने विभिन्न स्कूलों में उनके द्वारा दिये गये फंड से हुए विकास कार्य के प्रति शिक्षा जगत से जुड़े लोगों द्वारा उनके प्रति आभार व्यक्त किया गया. वहीं, पूर्व विधायक राजेश्वर राज द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में शाहाबाद में अलख जगाने के लिए उनके योगदान का बखान किया गया. इससे पहले श्री सिंह एनडीए के पूर्व प्रत्याशी जीतेंद्र कुमार उर्फ रिंकु सोनी के निवास पर भी गये.