Advertisement
शहरवासियों का घर से निकलना बंद
दिल्ली-कोलकाता फ्रेट कॉरिडोर का निर्माण कार्य जिले तेजी से चल रहा है. इसके निर्माण पूरा हो जाने के बाद रेलवे की आमदनी बढ़ने की संभावना है़ लेकिन, शहरवासियों की फजीहत फिलहाल बढ़ी हुई है़ पहले नाली का पानी बंद हुआ अब घर से निकला बंद हो गया है़ सासाराम कार्यालय : दिल्ली-कोलकाता फ्रेट कॉरिडोर के […]
दिल्ली-कोलकाता फ्रेट कॉरिडोर का निर्माण कार्य जिले तेजी से चल रहा है. इसके निर्माण पूरा हो जाने के बाद रेलवे की आमदनी बढ़ने की संभावना है़ लेकिन, शहरवासियों की फजीहत फिलहाल बढ़ी हुई है़ पहले नाली का पानी बंद हुआ अब घर से निकला बंद हो गया है़
सासाराम कार्यालय :
दिल्ली-कोलकाता फ्रेट कॉरिडोर के निर्माण से रेलवे के व्यापार में इजाफा होगा. इसके बाद ट्रेनों की स्पीड भी अधिक हो जायेगी. लेकिन, फ्रेट कॉरिडोर के निर्माण के दौरान शहर के लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है. आने वाले समय में परेशानियों में इजाफा ही होगा.
रेलवे लाइन के उत्तर बसे इलाके को भी इस निर्माण ने उत्तर-दक्षिण में बांट दिया है. दक्षिणी क्षेत्र की स्थिति बिगड़ती जा रही है. रेल लाइन के निर्माण कार्य शुरू होते ही सबसे पहले उत्तरी क्षेत्र के गजराढ़, तकिया, गौरक्षणी आदि मुहल्लों के पानी की निकासी मार्ग बंद हुआ. इसके बाद भारी वाहनों के आवागमन से रेल की पटरियों के किनारे बनी सड़क घ्वस्त हो गयी.
रेलवे व जिला प्रशासन के अधिकारी कई बार इस जगह का निरीक्षण किये. परंतु, कुछ होता दिखायी नहीं पड़ रहा है. बारिश का मौसम आ चुका है. पहले दिन की बारिश ने सड़क में बने गड्ढों को छोटे-छोटे तालाबों में बदल दिया है. सड़क के किनारे बसे मुहल्लों के लोग परेशान हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement