29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गड्ढे खुदवा कर एक माह से गायब है ठेकेदार

पहले सड़क साफ-सुथरी थी. लेकिन, जब से पाइप बिछाने व कनेक्शन देने के लिए गड्ढे खोदे गये हैं तब से सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है. कुंती देवी, बरादरी मुहल्ला ठेकेदार को दिया गया है परमिशन वार्ड 38 व 39 में जलापूर्ति के लिए घरों में कनेक्शन देना है. पूर्व में ठेकेदार के पास […]

पहले सड़क साफ-सुथरी थी. लेकिन, जब से पाइप बिछाने व कनेक्शन देने के लिए गड्ढे खोदे गये हैं तब से सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है.

कुंती देवी, बरादरी मुहल्ला
ठेकेदार को दिया गया है परमिशन
वार्ड 38 व 39 में जलापूर्ति के लिए घरों में कनेक्शन देना है. पूर्व में ठेकेदार के पास गहराई तक गड्ढे खोदने का परमिशन नहीं था. संवेदक की मांग पर उसे हाल में ही गहराई तक गड्ढे खोदने का परमिशन दिया गया है. जल्द ही कार्य को पूर्ण करा लिया जायेगा.
अरविंद कुमार, कनीय अभियंता, नगर पर्षद
जल्द भर दिये जायेंगे गड्ढे
मुहल्लों में खोदे गये गड्ढों को जल्द भर दिया जायेगा. कार्य पूर्ण करने का निर्देश संबंधित अभियंता को दिया गया है.
मनीष कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद
वाटर सप्लाइ के पाइन बिछाने व घरों में कनेक्शन देने के लिए नगर पर्षद द्वारा शहर के दक्षिणी क्षेत्र के वार्ड 38 व 39 मुहल्लों की गलियों में गड्ढे खोद कर छोड़ दिया गया है. इससे लोग परेशान हैं. गड्ढे में गिर कर रोज कई लोग जख्मी हो रहे हैं. लोगों को सड़क पर चलने में भी परेशानी हो रही है.
सासाराम (ग्रामीण) : वाटर सप्लाइ के पाइन बिछाने व घरों में कनेक्शन देने के लिए नगर पर्षद द्वारा शहर के दक्षिणी क्षेत्र के वार्ड 38 व 39 मुहल्लों की गलियों में गड्ढे खोद कर छोड़ दिया गया है. इससे मुहल्लों के लोगों को परेशानी हो रही है. करीब तीन-चार फुट गहरे गड्ढे में गिर हर रोज कोई न कोई जख्मी हो रहा है.
परेशान लोग इसकी गुहार लेकर नगर पर्षद पहुंच रहे हैं. गड्ढे को खोदे हुए करीब एक माह हो गया है. लेकिन उन्हें भरने की पहल अब तक नहीं की गयी. इस क्षेत्र में मुसलिम समुदाय की आबादी अधिक है. वर्तमान में रमजान का महीना चल रहा है. रात में धार्मिक अनुष्ठान ज्यादा हो रहे हैं. लोगों को आने-जाने में हमेशा भय बना रह रहा है. बारिश का समय आनेवाला है. गड्ढे नहीं भरे गये तो बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है.
क्या है मामला: लोगों के घरों में जलापूर्ति के लिए नगर पर्षद ने वार्ड 38 व 39 में पाइप लाइन बिछाने व घरों में कनेक्शन देने के लिए गड्ढे खोदे गये हैं. संवेदक तामझाम से काम शुरू कराया. बाद में पता चला कि कार्य स्टीमेट काफी पुराना है. संवेदक गड्ढे खुदवा कर गायब हो गया. सूत्र बताते हैं कि कार्य में घाटा लगने की आशंका से संवेदक ने काम से हाथ खींच लिया. इसकी पुष्टि नगर पर्षद के कनीय अभियंता के बयान से होती है.
सड़क पर चलना हुआ मुश्किल
बारादरी मुहल्ले के रास्ते से स्कूल-कॉलेज जाने में परेशानी हो रही है. यह गली सीधे आलमगंज जाती है. आलमगंज जाने के लिए अगर दूसरे रास्ता से होकर जाते हें तो काफी दूर पड़ता है. रात के अंधेरे में आने-जाने में गड्ढे में गिरने का भय बना रहता है. कई लोग गड्ढे में गिर कर घायल भी हो चुके हैं.
डब्लू सोनी, बरादरी मुहल्ला
गली जब ठीक थी तब गाड़ी व रिक्शे से कोई भी सामान लाने व लेजाने में आसारी होती थी. लेकिन, जब से सड़क की खुदाई की गयी है. सामान को लाने व ले जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
कृष्ण सेन, बरादरी मुहल्ला
बच्चे अक्सर खोदे गये गड्ढे में गिर कर चोटिल हो जा रहे हैं. बच्चों के खेलते समय उनका पूरा ध्यान रखना पड़ता है. कहीं बच्चे खोदे हुए गड्ढे में न गिर जायें.
स्वर्ण लता, बरादरी मुहल्ला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें