Advertisement
हंगामें में विकास की बातें गौण
नगर पंचायत की मुख्य पार्षद की बरखास्तगी के बाद बोर्ड की बैठक हो रही थी़ यह बैठक शुरू होते ही हंगामे की भेंट चढ़ गयी. पार्षद सदन में ही धरने पर बैठ गये़ हंगामे के बीच ही बैठक की अध्यक्षता कर रहे उप मुख्य पार्षद ने बैठक स्थगित कर दिया़ सासाराम कार्यालय : मुख्य पार्षद […]
नगर पंचायत की मुख्य पार्षद की बरखास्तगी के बाद बोर्ड की बैठक हो रही थी़ यह बैठक शुरू होते ही हंगामे की भेंट चढ़ गयी. पार्षद सदन में ही धरने पर बैठ गये़ हंगामे के बीच ही बैठक की अध्यक्षता कर रहे उप मुख्य पार्षद ने बैठक स्थगित कर दिया़
सासाराम कार्यालय : मुख्य पार्षद नाजिया बेगम की पद से बरखास्तगी के बाद सोमवार को नगर पर्षद की पहली बैठक हुई. यह बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गयी. बैठक शुरू होते ही पार्षद देर से सूचना मिलने को लेकर हंगामा करने लगे. पर्षद विजय महतो, भोला प्रसाद, नियमानुसार 72 घंटे पहले बैठक की सूचना नहीं होने को लेकर सदन में अपनी आपत्ति दर्ज कराया. पक्ष के पार्षदों ने कहा कि यह कार्यपालक पदाधिकारी का मामला बनता है. अध्यक्ष ने समय से पहले ही बैठक संबंधी अपनी स्वीकृति दे दी थी.
लेकिन, पार्षद एजेंडे की सूचना नहीं होने को ले स्थगन की मांग को लेकर अड़े रहे. इसी बीच पार्षद अतेंद्र कुमार सिंह ने नगर पर्षद में हुए करोड़ों के घोटाले की बात छेड़ दी. फिर सदन में दो खेमों में बंट गया. पार्षद ने कहा कि सशक्त स्थायी समिति की अध्यक्ष मुख्य पार्षद को घोटाले के आरोप में सरकार ने पद से बरखास्त कर दिया है. उसी सशक्त स्थायी समिति में उप मुख्य पार्षद भी थे.
ऐसे में इनकी अध्यक्षता में बैठक नहीं होना चाहिए. उन्होंने घोटाले को लेकर सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों से इस्तीफे की मांग की. अतेंद्र के बयान से सदन गरमा उठा. जमकर हंगामा हुआ. हंगामे के बीच ही अध्यक्ष ने बैठक को स्थगित करने की घोषणा कर दी. इस संबंध में उप मुख्य पार्षद चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि मैं दो जून को बैठक संबंधी फाइल इओ को लौटा दी थी.
इसके बावजूद अगर 72 घंटे पहले पार्षदों को बैठक की सूचना नहीं मिली है, तो इसके लिए कार्यपालक पदाधिकारी जिम्मेदार है. उनके विरुद्ध बैठक में निंदा का प्रस्ताव पारित किया जायेगा. घोटाले को लेकर हंगामा की बात को नकारते हुए कहा कि मामला कोर्ट में चल रहा है. हंगामा घोटाले को ले कर नहीं किया गया. बैठक में दशरथ प्रसाद, मीरा कौर, उमेश गुप्ता, विनोद प्रसाद, वीरेंद्र चौरसिया, सतीश कुमार, खुर्षीद आलम, मोहम्मद शमशाद खान, रेयाज अहमद आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement