डेहरी कार्यालय : मतगणना मेंद्र पर चल रहे बड़े जेनेरेटर के माध्यम से पंखे के सामने बैठे अधिकारियों के ऊपर गरमी का कोई खास असर नहीं दिखा. लेकिन, मतों की गिनती के दौरान एक पतली सली गलीनुमा स्थल पर एक दूसरे के पीछे जमे प्रत्याशियों के प्रतिनिधि को उमस भरी गरमी ने खुब रूलाया.
पसीने से तर प्रत्याशी के प्रतिनिधि कभी हाल के बाहर आते व थोड़ी देर खुली हवा में बीता कर दौड़ कर हाल में जाते की कहीं मतों की गिनती में कोई गड़बड़ी न हो. जितने वाले प्रत्याशी परिणाम के घोषित होते ही सारी थकान को भूल कर खुशी के मारे झुम उठते थे. वहीं, हारे प्रत्याशी से जुड़े लोगों को उमस भरी गरमी की मार उसके ऊपर हार का बोझ काफी भारी लगता था.