Advertisement
रास में रोहतास से पहले व्यक्ति होंगे गोपाल नारायण
डेहरी ऑन सोन : राज्यसभा (रास) के इतिहास में पहली बार रोहतास के किसी नागरिक को संसद के उच्च सदन में सदस्य बनने का अवसर मिलने जा रहा है़ भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा के लिए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह की उम्मीदवारी पर मुहर लगा कर जिले को यह मौका दिया है़ इससे […]
डेहरी ऑन सोन : राज्यसभा (रास) के इतिहास में पहली बार रोहतास के किसी नागरिक को संसद के उच्च सदन में सदस्य बनने का अवसर मिलने जा रहा है़ भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा के लिए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह की उम्मीदवारी पर मुहर लगा कर जिले को यह मौका दिया है़ इससे यहां के राजनीतिक गलियारे में लोग खुश हैं, उत्साहित हैं.
श्री सिंह के समर्थक पार्टी नेताओं कार्यकर्ताओं का कहना है कि वह हर ममाले में समय-समय पर अपनी योग्यता प्रमाणित करते रहे हैं. पार्टी इससे वाकिफ है़ तभी उन्हें उनकी योग्यता का पुरस्कार मिल सका है़
श्री सिंह के समर्थकों ने उम्मीद जतायी है कि अब राज्यसभा में बिहार के साथ-साथ राेहतास के लिए खास आवाज उठ सकेगी़ विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह के साथ ही भाजपा नेता राजेंद्र प्रसाद सिंह, प्यारेलाल ओझा, बैजनाथ पांडेय, राजीव सिंह, कृष्णा गुप्ता, प्रकाश गोस्वामी व डेहरी विकास मोरचा के अध्यक्ष बबल कश्यप आदि ने भी राज्यसभा के लिए श्री सिंह के चयन पर प्रसान्नता जतायी है़
उधर, जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल परिसर में भी मिठाइयां बंटी और श्री सिंह की नयी राजनीतिक पारी के लिए यहां के कर्मचारियों ने भी उन्हें बधाइयां दी है. पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के गांववालों ने भी उन्हें बाधाइयां दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement