सड़क जाम की समस्या से जूझ रहे शहरवासी
Advertisement
तेंदुनी चौक से निकलना मुश्किल
सड़क जाम की समस्या से जूझ रहे शहरवासी नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी बोले, वरीय अधिकारियों ने नहीं दिया सहयोग बिक्रमगंज कार्यालय : शहर में प्रत्येक दिन लग रही जाम से आम लोगों को जूझना पड़ रहा है. शहर की सभी मुख्य सड़कों पर जाम लगे होने से यात्रियों को अक्सर सिर पर बोझ लेकर […]
नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी बोले, वरीय अधिकारियों ने नहीं दिया सहयोग
बिक्रमगंज कार्यालय : शहर में प्रत्येक दिन लग रही जाम से आम लोगों को जूझना पड़ रहा है. शहर की सभी मुख्य सड़कों पर जाम लगे होने से यात्रियों को अक्सर सिर पर बोझ लेकर घंटों पैदल चलना पड़ता है. सड़क जाम हटाने में प्रशासन को भी काफी पसीना बहाना पड़ता है. शहर के चौक-चौराहों पर स्थायी ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था नहीं होने व सभी छोटी बड़ी गाड़ियों के सड़कों पर ही पड़ाव होने के कारण जाम की समस्या और भी गंभीर हो जाती है. गौरतलब है कि प्रत्येक दिन सुबह व शाम के समय शहर के सभी पथों में सड़क जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है.
घंटों लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है. इसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. सुबह में जब स्कूल का समय होता है, तो अक्सर तेंदुनी चौक जाम हो जाता है, जिसके कारण स्कूली बच्चे समय पर स्कूल नहीं पहुंच पाते है. दूर-दराज से आने वाली अधिकतर सवारी गाड़ियां स्थानीय शहर में सुबह में ही पहुंचती है. सड़क जाम होने से इन गाड़ियों के सवारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
सबसे अधिक परेशानी महिला यात्री व बच्चों को होती है. यह घंटों गाड़ी में भूख-प्यास से तड़पते रहते हैं. शहर में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने व सड़कों के किनारे बढ़ रहे अतिक्रमण के कारण शहर में सड़क जाम एक गंभीर समस्या बनती जा रही है. इससे लोगों को एक गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश राम ने बताया कि शहर में सड़क जाम का मुख्य कारण सड़कों के किनारे अतिक्रमण है और हमने अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया था. लेकिन, वरीय अधिकारियों के दबाव के कारण रोक देना पड़ा. स्थानीय पुलिस प्रशासन का भी सहयोग प्राप्त नहीं हो सका.
चौक-चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस नहीं
बोले यात्री
सड़क जाम में फंसी दावथ थाना क्षेत्र के इटवां निवासी कुंजन कुमारी बताती है कि सड़क जाम के कारण हम रोज कोचिंग में आधे घंटे विलंब से पहुंचते है. इससे हमारी पढ़ायी छूट जाती है. रोज-रोज कोचिंग के समय सड़क जाम रहता है. शहर के एएस कॉलेज रोड में स्थित द डॉन बास्को प्ले स्कूल के प्रधानाध्यापक जयप्रकाश दूबे बताते है कि विद्यालय के समय में नित्य सड़क जाम रहने के कारण प्रत्येक दिन विद्यालय की गाड़ी आधा घंटा से भी अधिक समय लेट से पहुंचती है. इससे छात्रों को पहली घंटी छूट जाती है. वाहन चालक राजेश कुमार बताते हैं कि सड़कों के किनारे दुकान लगे रहने के कारण वाहनों को खड़ा करने का जगह नहीं मिलता है. अधिकतर वाहन सड़कों पर ही खड़ी रहती हैं. इसके कारण सड़क जाम होता रहता है. अधिवक्ता सुधीर कुमार बताते है कि सुबह में नित्य सड़क जाम होने से समय पर कोर्ट नहीं पहुंचते है जिससे मुकदमों की पैरवी समय से नहीं हो पाती है. लेट फाइन जमा करना पड़ता है.
जनता भी दोषी
एसडीओ राजेश कुमार ने बताया कि सड़क जाम की समस्या केवल बिक्रमगंज का नहीं है, यह पूरे बिहार की है. इसमें अगर सबसे अधिक कोई दोषी है, तो वह जनता है. वह अपने अधिकार और कर्तव्य का पालन सही ढंग से नहीं कर पाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement