Advertisement
सासाराम मंडल कारा में छापेमारी, मोबाइल बरामद
सासाराम (नगर) : सासाराम मंडल कारा के कैदी वार्ड में मंगलवार की सुबह जिला प्रशासन ने करीब दो घंटे तक छापेमारी की. इस दौरान कैदियों को मुलाकातियों से मिलने नहीं दिया गया. छापेमारी की भनक टीम के अधिकारियों को नहीं थी. अचानक सुबह छह बजे राज्य मुख्यालय से फोन आते ही टीम का गठन कर […]
सासाराम (नगर) : सासाराम मंडल कारा के कैदी वार्ड में मंगलवार की सुबह जिला प्रशासन ने करीब दो घंटे तक छापेमारी की. इस दौरान कैदियों को मुलाकातियों से मिलने नहीं दिया गया.
छापेमारी की भनक टीम के अधिकारियों को नहीं थी. अचानक सुबह छह बजे राज्य मुख्यालय से फोन आते ही टीम का गठन कर एसपी ने छापामारी करने का निर्देश दिये. निश्चित समय पर अधिकारी व पुलिस कर्मी जेल गेट पहुंचे. जेल अधीक्षक विजय अरोड़ा को भी इसकी जानकारी नहीं दी गयी थी. हालांकि, छापेमारी के दौरान अधिकारियों को एक बिना सिम के मोबाइल के अतिरिक्त कुछ नहीं मिला.
छापेमारी टीम में सदर अनुमंडल पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार, डीएसपी आलोक रंजन, बीडीओ सासाराम राजु कुमार, नगर थानाध्यक्ष, मुफस्सिल थानाध्यक्ष, मॉडल थानाध्यक्ष व काफी संख्या में सैप के जवान शामिल थे. डीएसपी ने बताया कि मंडल कारा सासाराम में कई कुख्यात अपराधी व नक्सली बंद हैं. पहले भी इस जेल में छापामारी की गयी है. छापामारी के दौरान मोबाइल के अलावा कोई अापत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement