डेहरी अॉन सोन (कार्यालय) : बरसात से पहले शहर की मुख्य नालों की सफाई नगर पर्षद ने अबतक शुरू नहीं की है. इससे चिंतित पार्षदों ने अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन दे कर हस्तक्षेप करने की मांग की है. वार्ड संख्या 27 के पार्षद जितेंद्र कुमार्र उर्फ रिंकू सोनी के नेतृत्व में पार्षद देवेंद्र नाथ उर्फ मोहन सिंह, सुरेंद्र सेठ संजय गुप्ता, कमला सिंह आदि अनुमंडल कार्यालय में दिया. आवेदन में कहा गया है कि जनहित में मुख्य नालों की सफाई कराने का.
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया था. बावजूद अब तक सफाई कार्य को टाला जा रहा है. सरकार की अति महत्वपूर्ण निश्चय योजना को भी शुरू करने का कोई सकारात्मक प्रयास होता नहीं दिख रहा है. ऐसी स्थिति में एसडीएम को हस्तक्षेप करने का आग्रह किया गया है.