18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुझाने में चार महिलाएं झुलसीं

आग बुझाने में लगी रहीं दमकल की चार गाड़ियां दो घरों में लाखों के सामान के साथ दो गायें व दो भैंसे झुलसीं सासाराम (नगर) : चेनारी थाना क्षेत्र के देवराढ़ गांव के यादव ओला के खलिहान में बुधवार की सुबह आग लग गयी. आंधी के कारण आग समीप के घरों तक पहुंच गयी. ग्रामीणों […]

आग बुझाने में लगी रहीं दमकल की चार गाड़ियां
दो घरों में लाखों के सामान के साथ दो गायें व दो भैंसे झुलसीं
सासाराम (नगर) : चेनारी थाना क्षेत्र के देवराढ़ गांव के यादव ओला के खलिहान में बुधवार की सुबह आग लग गयी. आंधी के कारण आग समीप के घरों तक पहुंच गयी. ग्रामीणों के लाख प्रयास के बाद भी दो घरों को नहीं बचाया जा सका. दोनों घरों के सभी सामान जल गये. साथ ही दो गाय व दो भैंसें भी झूलस गयी.
घर को बचाने में लगी चार महिलाएं के भी झुलस गयी. इलाज के लिए इन्हें चेनारी पीएचसी में भरती कराया गया. जानकारी के अनुसार, यादव टोला निवासी हरी यादव के खेत में गेहूं का डंठल जलाया गया था. उसी वक्त तेज आंधी चलने लगी. देखते देखते आग खलिहान तक जा पहुंचा. खलिहान में रखे भूसा व पुआल में आग लग गयी.
खलिहान में आग की तेज लपटें देख ग्रामीण एक जूट हो आग बुझाने का प्रयास करने लगे. तेज हवा के कारण ग्रामीणों को सफलता नहीं मिली. आग की लपटे भरत यादव व मुखिया यादव के घरों तक जा पहुंची. घर में रखे अनाज, कपड़ा, बिछावन इलेक्ट्रॉनिक समान सभी जल कर स्वाहा हो गये. इतना ही नहीं घर को बचाने में लगी चार महिलाएं भी झुलस गयीं. मुखिया यादव के दो गाय व दो भैंसें भी झुलस गयी है.
थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की चार गाड़ी मौके पर पहुंच आग बुझाने में लगी हुई है. दमकलकर्मियों को पानी की कमी के कारण परेशानी हो रही है. हालांकि, ग्रामीण सहयोग में लगे हुए हैं. जिला अग्निशामक पदाधिकारी दिनेश चौधरी ने बताया कि आग बुझाने में दमकल की चार गाड़ियों को लगाया गया है.
मुख्यालय में गाड़ी उपलब्ध नहीं होने के कारण बिक्रमगंज व काराकाट से एक-एक दमकल को लाया गया है. समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पायाजा सका था. मौके पर चेनारी थाने की पुलिस मौजूद थी. ग्रामीणों ने बताया कि निर्मला देवी (18) व रामावती देवी (34) झुलसी है. इन्हें इलाज के लिए बाहर ले जाने की तैयारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें