सासाराम (कोर्ट) : एक पुराने मामले में अदालत में डेहरी के पूर्व विधायक प्रदीप जोशी सहित तीन लोगों के खिलाफ आरोप गठित किया गया है. एसीजेएम पांच अभय श्रीवास्तव की अदालत ने बुधवार को पूर्व विधायक, राजपुर के पूर्व जिला पर्षद सदस्य सुदामा यादव व रामबाबू यादव नामक एक अन्य व्यक्ति पर विभिन्न धाराओं के तहत आरोप गठिन किया है.
सासाराम मंडलकारा के तत्कालीन अधीक्षक देवनंदन राम ने मुफस्सिल थाने में दर्ज करायी अपनी प्राथमिकी में बताया था कि 10 नवंबर, 2010 की रात जांच के दौरान मंडलकारा के वार्ड 26 में टीवी के पास से एक माइक्रोमैक्स का मोबाइल फोन, एक चार्जर व सिम बरामद किया गया था.
उक्त मामले में डेहरी के पूर्व विधायक धनटोलिया निवासी प्रदीप जोशी, हुसैनाबाद निवासी राजपुर के पूर्व जिला पार्षद सदस्य सुदामा यादव व भोजपुर जिले के इमादपुर थाना क्षेत्र के पूर्वी इंगलिश निवासी रामबाबू यादव पर आरोप का गठन किया गया.