Advertisement
रौजा के आउटलेट नहर की होगी सफाई
सासाराम कार्यालय : शेरशाह सुरी मकबरा तालाब के दिन बहुरने की उम्मीद जग गयी है. प्रदूषण नियंत्रण परिषद का रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया है. गुरुवार को डीडीसी के नेतृत्व में अधिकारियों का एक दल मकबरे के तालाब का निरीक्षण किया. इसके बाद डीडीसी हाशिम खां ने बताया कि मकबरा […]
सासाराम कार्यालय : शेरशाह सुरी मकबरा तालाब के दिन बहुरने की उम्मीद जग गयी है. प्रदूषण नियंत्रण परिषद का रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया है. गुरुवार को डीडीसी के नेतृत्व में अधिकारियों का एक दल मकबरे के तालाब का निरीक्षण किया. इसके बाद डीडीसी हाशिम खां ने बताया कि मकबरा तालाब का पानी स्थिर होने के कारण काफी प्रदूषित हो रहा है. तालाब में पानी का आवागमन जरूरी है. तालाब में पानी लाने के लिए बने इनलेट की निकासी के लिए आउटलेट नहर की सफाई जरूरी है. उन्होंने बताया कि सिंचाई विभाग के अधिकारी द्वारा नहर की सफाई का भुगतान बकाया का मामला उठाया गया है.
बकाया का भुगतान एक सप्ताह के अंदर करने का निर्देश भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग को दिया गया है. साथ ही भुगतान के एक सप्ताह के अंदर नहर की सफाई कर उस में पानी छोड़ने का निर्देश सिंचाई विभाग को दिया गया है. जांच दल में सदर अनुमंडल पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी जय कुमार द्विवेदी, विशेष कार्य पदाधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार, बीडीओ राजू कुमार आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement