Advertisement
किसानों को खरीफ फसल की उपज बढ़ाने की मिली जानकारी
24 से 31 मई तक लगने वाले शिविर में कृषि कर्मी किसानों को खरीफ फसल की देंगे जानकारी सासाराम (सदर) : कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा द्वारा गुरुवार को शहर के ओझा टाउन हॉल में खरीफ कार्यशाला आयोजित किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार, डीएओ दिनेश प्रसाद, आत्मा परियोजना निदेशक दिनेश नंदन […]
24 से 31 मई तक लगने वाले शिविर में कृषि कर्मी किसानों को खरीफ फसल की देंगे जानकारी
सासाराम (सदर) : कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा द्वारा गुरुवार को शहर के ओझा टाउन हॉल में खरीफ कार्यशाला आयोजित किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार, डीएओ दिनेश प्रसाद, आत्मा परियोजना निदेशक दिनेश नंदन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यशाला में खरीफ मौसम के फसल की उत्पादकता को गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए उपज दर बढ़ाने व प्रसार कर्मियों, कृषि समन्वयक, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक, किसान सलाहकार को कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गयी. साथ ही साथ कृषि तकनीकों का प्रशिक्षण भी दिया गया.
वहीं, 24 मई से 31 मई तक आयोजित होने वाले जिला स्तरीय शिविर में कृषि कर्मियों व किसानों को खरीफ फसल की उत्पादन बढ़ाने आदि की जानकारी देंगे. मौके पर अरुण कुमार झा, उद्यान सहायक निदेशक डॉ रतन, कृषि समन्वयक नवनीत किशोर सिंह, निरंजन राय, किसान सलाहकार किशोर, मधुर प्रताप, आलोक कुमार, राकेश कुमार, कृषि वैज्ञानिक व कृषक सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement