27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षा में फेल हुए, तो ओल्ड भी हो जायेंगे न्यू

नौवीं में एक साथ पढ़ रहे नये व पुराने स्टूडेंट्स सासाराम (शहर) : इस बार बोर्ड की तरह नौवीं की भी परीक्षा होनी है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वावधान में आयोजित होने वाली इस परीक्षा में जिले के लगभग साठ हजार स्टूडेंट्स शामिल होंगे. नौ जून से परीक्षा शुरू होगी. परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन […]

नौवीं में एक साथ पढ़ रहे नये व पुराने स्टूडेंट्स
सासाराम (शहर) : इस बार बोर्ड की तरह नौवीं की भी परीक्षा होनी है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वावधान में आयोजित होने वाली इस परीक्षा में जिले के लगभग साठ हजार स्टूडेंट्स शामिल होंगे. नौ जून से परीक्षा शुरू होगी. परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि 16 मई निर्धारित की गयी है. इसके लिए सभी प्रखंड स्तर पर जिले में 47 परीक्षा केंद्र बनाये जायेंगे.
फिलहाल जिले के तमाम विद्यालयों में वर्ग नौ के नये व पुराने दोनों तरह के छात्र एक साथ पढ़ाई कर रहे हैं. जिन्हें न्यू और ओल्ड नाइन का नाम दिया गया है इस संबंधमें जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पूनम कुमारी ने बताया कि इस वर्ष जून माह में ओल्ड नाइन के छात्रों की परीक्षा होगी. जब कि न्यू नाइन के छात्रों की 2017 के जून माह के आस पास परीक्षा होगी.
ओल्ड नाइन के छात्र यदि परीक्षा में फेल होते हैं, तो अगले वर्ष वह न्यू नाइन के छात्र हो जायेंगे. उन्होंने बताया कि आगामी नौ जून से होने वाली परीक्षा का परिणाम कब तक आयेगा इसकी जानकारी अभी नहीं है. हालांकि, उक्त परीक्षा के मद्देनजर तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. प्रखंड स्तर पर 47 केंद्र बना कर परीक्षा आयोजित की जायेगी. जिले के 31038 छात्राएं और 28799 छात्र इस बार की परीक्षा में शामिल होंगे.अधिकतर छात्रों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है. जिले में कुल 214 हाइ स्कूल हैं.
जिनमें इन दिनों ओल्ड व न्यू नाइन के छात्र साथ-साथ पढ़ाई कर रहे हैं. इस संबंध में नाैवीं ओल्ड के छात्र विकास ने बताया कि एक साथ पढ़ाई करने में कठिनाई हो रही है. न्यू नाइन के छात्र अभी शुरुआत कर रहे है. वहीं, हम लोगों का रिवीजन चल रहा है. ऐसे में अध्यापकों को भी कठिनाई हो रही है. शिक्षक राजदेव ने बताया कि ओल्ड व न्यू के चक्कर में दिमाग चकरा गया है. न्यू को नये सिरे पढ़ाना पड़ रहा है. वहीं, ओल्ड छात्रों का रिवीजन चल रहा है. एक साथ वर्ग में न्यू व ओल्ड के शामिल करने से बैठने और पढ़ाने दोनों की परेशानी हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें