Advertisement
मतदानकर्मी बूथों पर रवाना
चुनाव : पांचवें चरण में काराकाट व दावथ में आज पड़ेंगे वोट पांचवें चरण के लिए आज वोट डाले जायेंगे. प्रशासन ने इसके लिए हर तरह से तैयारी की है. सभी केंद्रों पर पुरुष व महिला पुलिकस कर्मी लगाये गये हैं. उपद्रव फैलानेवालों पर विशेष नजर रखी जा रही है. दावथ/काराकाट : पांचवें चरण के […]
चुनाव : पांचवें चरण में काराकाट व दावथ में आज पड़ेंगे वोट
पांचवें चरण के लिए आज वोट डाले जायेंगे. प्रशासन ने इसके लिए हर तरह से तैयारी की है. सभी केंद्रों पर पुरुष व महिला पुलिकस कर्मी लगाये गये हैं. उपद्रव फैलानेवालों पर विशेष नजर रखी जा रही है.
दावथ/काराकाट : पांचवें चरण के चुनाव के लिए चुनाव सामग्रियों के साथ सभी कर्मचारी अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए सोमवार को रवाना हो गये. प्रखंड मुख्यालय पर सोमवार को पांचवें चरण के पंचायत चुनाव के लिए मतदानकर्मियों के बीच चुनाव सामग्रीयों की वितरण प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी की देख-रेख में किया गया़
इसमें मतदान के लिए मतदानकर्मियों को बैलेट बॉक्स व अन्य कई प्रकार के सामान के साथ ही मानदेय राशि का भुगतान किया गया. इसके साथ ही पीसी सीपी के जोनल मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस प्रशासन को भी मानदेय राशि का भुगतान किया गया. चुनाव सामग्रियों के साथ मतदान कर्मी विभिन्न वाहनों से अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गये.
डीएम-एसपी ने की समीक्षा बैठक
दावथ प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय के परिसर में सोमवार को डीएम अनिमेष कुमार परासर व एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने पांचवें चरण के पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण व भयमुक्त संपन्न कराने के लिए वरीय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिये. इस दौरान डीएम ने कहा कि निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव कराने की सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है.
इस क्षेत्र के लिए प्रशासनिक अधिकारी को भी इस बात का ध्यान रखने के लिए कहा गया है़ चुनाव के दौरान गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. एसपी ने बताया कि निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव कराने के लिए दो दर्जन से अधिक बाईकर्स, सीआरपीएफ के जवान तैनात किये गये हैं.
जो दावथ थाना क्षेत्र के सभी बूथों पर जाकर चप्पे-चप्पे पर कड़ी नजर रखेंगे. मतदान के दौरान महिला मतदाताओं की सुविधा के लिए महिला पुलिस कर्मी भी मुस्तैद रहेंगी. साथ ही मतदान के लिए बूथों पर बुरका पहने महिलाओं की पहचान के लिए महिला कर्मी भी बहाल की गयी है. मध्य विद्यालय दावथ पर आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है, जहां से लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement