Advertisement
अपने पिता को खोज रहे बच्चे
दो सगे भाइयों की मौत का मामला डेहरी ऑन सोन : शहर के नगरपालिका कार्यालय के बगल में स्थित मिश्रा गली में व्यवसायी भाइयों का शव आते ही महिलाओं के चीत्कार से पूरा मुहल्ला गूंज उठा. परिजनों को ढांढ़स बंधाने में लगे मुहल्ले के लोगों की आंखे खूद भी नम थी. राजू की पत्नी इंदू […]
दो सगे भाइयों की मौत का मामला
डेहरी ऑन सोन : शहर के नगरपालिका कार्यालय के बगल में स्थित मिश्रा गली में व्यवसायी भाइयों का शव आते ही महिलाओं के चीत्कार से पूरा मुहल्ला गूंज उठा. परिजनों को ढांढ़स बंधाने में लगे मुहल्ले के लोगों की आंखे खूद भी नम थी. राजू की पत्नी इंदू देवी व संजय की पत्नी उषा देवी खबर सुनने के बाद से बेहोश पड़ी है.
जब कभी भी उन्हें होश आता, तो वह आस-पास के लोगों को सुनी आंखों से निहारते हुए पूछ उठती कहां हैं मेरे पति और फिर चीत्कार पार कर रोने लगती. बड़े भाई राजू का लड़का पोपल व पूजा और पिन्नू रोते हुए लोगों से पूछते कि मेरे पापा कहां है. यही स्थिति छोटे भाई संजय का इकलौता बेटा विद्यासागर उर्फ प्रिंस का भी है.
बच्चों के सर से उठे पिता की साया की कल्पना कर आस-पास के लोगों का रोंगटा खड़ा हो जा रहा था. घर के मुख्य दरवाजे पर खड़े मुहल्ले के लोग घटना को ले कर तरह तरह की बातें कर रहे थे. कोई इस बात को मानने को तैयार नहीं था कि दोनों भाई आत्महत्या कर सकते हैं. दोनो भाई में घनिष्ठता ऐसी थी कि एक के बिना दूसरा कभी कहीं अकेले नहीं जाता था. हर काम दोनों साथ साथ करते थे.
चाहे डीपो में जाना हो या फिर किसी अन्य कार्य से दोनों भाई साथ में जो थे और काम कर साथ ही लौटते थे. गुरुवार की रात नौ बजे मोबाइल पर फोन आने के बाद घर के लोगों को यह कह कर दोनों भाई निकले थे कि थोड़ी देर में लौट कर आ रहे हैं. दोनों भाई की मोबाइल भी घर पर ही छूट गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement