29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिहायशी इलाके में लगा कूड़े का अंबार

कूड़े में आग . शहर के लश्करीगंज मुहल्ले में धुएं से बीमार पड़े लोग नगर पर्षद के पास कूड़े फेंकने की कोई जगह नहीं है. इस लिए कूड़े-करकट जहां-तहां फेंक दिये जाते हैं. बाद में इन्हें वहीं आग के हवाले कर दिया जाता है. इनसे निकले धुएं से इलाके के लोग परेशान हो रहे हैं. […]

कूड़े में आग . शहर के लश्करीगंज मुहल्ले में धुएं से बीमार पड़े लोग
नगर पर्षद के पास कूड़े फेंकने की कोई जगह नहीं है. इस लिए कूड़े-करकट जहां-तहां फेंक दिये जाते हैं. बाद में इन्हें वहीं आग के हवाले कर दिया जाता है. इनसे निकले धुएं से इलाके के लोग परेशान हो रहे हैं.
सासाराम : सोमवार की शाम शहर के लश्करीगंज बांध मुहल्ले के खाली पड़ी जमीन में नगर पर्षद द्वारा कूड़ा फेंक आग लगा दिया गया है. आग लगाने के बाद धुआं पूरे मुहल्ले में फैल गया है. इसकी चपेट में आने से दर्जनों लोग गंभीर रूप से बीमार हो गये हैं. स्थानीय लाेगों ने बताया कि धुआं इतना जहरीला था कि घर में रहना मुश्किल हो गया है. लोगों का दम फुलने लगा है और सांस लेने में कठिनाई होने लगी है. कई लोगों को उल्टी-दस्त शुरू हो गया है.
परेशान परिजन उन्हें इलाज के लिए चिकित्सक के पास ले जा रहे हैं. इलाज के बाद लोगों की स्थिति में सुधार, तो हो गया, मगर अब भी डर रहे हैं. मुहल्ले वासियों ने तत्काल इसकी जानकारी नगर पर्षद के अधिकारियों को दी. लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया. स्थानीय निवासी शेखर सिंह पोल्ट्री फार्म का व्यवसाय करते हैं. धुआं के कारण फार्म के 50 चूजे (मुर्गियां) मर गये. पहले इस जमीन में गंदा पानी जमा रहता था. गंदा पानी व मच्छर से मुहल्लेवासियों का जीना मुश्किल था और अब नगर पर्षद के लोग कूड़ा गिरा कर उसमें आग लगा दिये हैं. वहां से निकलनेवाले धुआं से दर्जनों लोग बीमार हो गये हैं. हैरानी की बात है कि सूचना देने के बाद भी अभी तक कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया.
इस मामले को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार ने खेद जताते हुए बताया कि कूड़ा डंप करने का अपना कोई जगह नहीं है. उक्त जमीन माखन दूबे की है जो वहां कूड़ा फेंकने का आग्रह किये थे. आज इसकी जानकारी मिलने के बाद कूड़ा फेंकने पर रोक लगा दिया गया है.
साथ ही दमकल भेजा जा रहा है. जिससे आग बुझाया जायेगा. जबकि, इस से पीड़ित 50 वर्षीया भोला महतो ने बताया कि मैं खाना खा कर सो रहा था, तभी अचानक पूरे घर में घुआं फैल गया. धुआं इतना तीव्र था कि दम फुलने लगा. सांस लेने में कठिनाई होने लगी. घर के लोग इलाज के लिए अस्पताल दौड़ने लगे. दवा इंजेक्शन के बाद स्थिति में सुधार हुआ.
जगमानो कुंवर (70) दमा से पीड़ित है. इनके लिये तो धुआं जैसे मोत का पैगाम ले कर आया. परिजन निजी अस्पताल ले गये तब कहीं जा कर इनकी जान बचायी जा सकी. आशा देवी (45) पहले से ही बीमार है. इनको इस जहरीले धुएं से उल्टी होनी लगी. दम फुलने लगा दवा इंजेक्शन के बाद पानी चढ़ाना पड़ा तब इनकी स्थिति सामान्य हो सकी.
रामायण सिंह (40) ने बताया कि कई बार कूड़ा न फेंकने का गुहार लगाया गया. नगर पंचायत के कर्मियों को फेंकने को मना किया गया बावजूद नहीं मानें. कल शाम आफत हो गयी. घर में रहना मुश्किल हो गया. दम फुलने लगा बच्चे रोने लगे. अगर नगर पर्षद द्वारा यह बंद नहीं किया गया, तो हम मुहल्लेवासी आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें