Advertisement
महिला मरी, सड़क पर उतरे लोग
खुर्माबाद गांव के समीप एनएच टू पर सड़क पार कर रही एक महिला की मौत पिकअप के धक्के से हो गयी. घटना से आक्रोशित लोगों ने चार घंटे से अधिक तक जीटी रोड को जाम कर प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. जाम में फंसे लोग परेशान रहे. अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम […]
खुर्माबाद गांव के समीप एनएच टू पर सड़क पार कर रही एक महिला की मौत पिकअप के धक्के से हो गयी. घटना से आक्रोशित लोगों ने चार घंटे से अधिक तक जीटी रोड को जाम कर प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. जाम में फंसे लोग परेशान रहे. अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम खत्म हुआ.
चेनारी (रोहतास) : थाना क्षेत्र के खुर्माबाद गांव के समीप एनएच टू पर सड़क पार कर रही एक महिला की मौत पिकअप के धक्के से हो गयी. घटना से आक्रोशित लोगों ने चार घंटे से अधिक तक जीटी रोड को जाम कर प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस के लाख समझाने के बाद भी आक्रोशित सड़क से नही हटे. इस दौरान जीटी रोड पर दोनों तरफ पांच किलोमीटर दूर तक वाहनों की कतार लग गयी. बराती गाड़ी व स्कूली बसें भी फंसी रही.
जाम में फंसे लोग भीषण गरमी व लू से परेशान रहे. जानकारी के अनुसार, विपिन राम की पत्नी शिला देवी शौच कर वापस घर लौट रही थी. सड़क पार करने के दौरान कुदरा से सासाराम जा रही तेज गति के पिकअप की चपेट में आ गयी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. इलाज के लिए पीएचसी कुदरा में भरती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए बनारस भेज दिया.
बाद में लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया. इस दौरान चेनारी बीडीओ राजेश कुमार, अंचलाधिकारी शाहजहां बैग, थाना अध्यक्ष संजीत कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर दयानंद शर्मा, शिवसागर थाने की पुलिस ने रोड जाम कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन, वे मानने को तैयार नहीं थे.
चार घंटे बाद लोगों को समझा कर जाम खत्म कराया गया. लोगों का कहना था कि एक माह पूर्व गांव के ही तिरलोकी बिंद की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद प्रशासन ने मुआवजा देने की बात कही थी. लेकिन, अब तक उन्हें मुआवजा नहीं मिला. लोगों का कहना था कि बार-बार सड़क हादसा होते रहता है. लेकिन, प्रशासन के अधिकारी अपने वादे से मुकर जा रहे हैं. लोगों के आक्रोश के सामने पुलिस प्रशासन लाचार था. इस दौरान जाम लगा रहा. अंचलाधिकारी शाहजहां बेग ने बताया कि लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे. बहुत समझाने के बाद मुआवजे के आश्वासन के बाद जाम हटा खत्म हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement