करगहर (रोहतास) : करगहर ब्लॉक के समीप स्थित एसबीआइ की एटीएम में मंगलवार की देर रात पैसा डालने आये राइटर सेफ गार्ड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कर्मचारी व बैंक के कैशियर से बाइक सवार दो अपराधियों द्वारा चाकू मार कर व इंजेक्शन लगा कर कथित रूप से 20 लाख रुपये लुटने का मामला प्रकाश में आया है.
इस संबंध में कैशियर निर्भय कुमार सिंह ने स्थानीय थाने में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि मंगलवार की देर रात करीब नौ बज कर 20 मिनट पर राइटर सेफ गार्ड प्राइवेट लिमिटिड कंपनी के कर्मचारी कैश वैन पर सवार होकर एटीएम में पैसा डालने आये थे. इसी दौरान कैशियर निर्भय कुमार सिंह ने वैन में रखे बैग से रुपये निकल कर एटीएम में डालने के लिए निकला. तभी एक बाइक पर सवार दो युवक जो हेलमेट पहने हुए थे ने उसके दाहिने हाथ पर चाकू से वार कर एक इंजेक्शन लगा दिया व उसके हाथ से बैग छीन कर भाग निकले.
उसने करीब सौ मीटर तक बाइक सवारों का पीछा किया गया, उसके बाद वह गिर गया. एटीएम के पास खड़े गार्ड विनोद सिंह, सहायक सीआइटी कुमुद रंजन तिवारी व ड्राइवर भारत प्रसाद वैन लेकर उक्त कर्मचारी के पास आये और उसे गाड़ी में बैठा कर सासाराम ले जाने लगे. उन्होंने बताया कि थाना को सूचना न देकर उनके द्वारा घटना की सूचना सासाराम-चौसा पथ पर रात्रि गश्ती दल को दी.
दल में शामिल सब इंस्पेक्टर जैनेंद्र पासवान द्वारा इन लोगों को थाना लाया गया. उन्होंने बताया कि घटना के बाद कर्मचारियों से पूछताछ के दौरान उनकी गतिविधि संदिग्ध मालूम पड़ रही है.
पुलिस उनसे पूछताछ कर रही. उन्होंने बताया कि कर्मचारियों के वैन की तलाशी के दौरान वैन से पुलिस ने सात लाख रुपये बरामद किये हैं, जिसे कर्मचारियों द्वारा चेनारी स्थित मल्हीपुर पंजाब नेशनल की एटीएम का बताया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मामले का खुलासा जल्द ही कर लिया जायेगा. इस संबंध में एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि इस मामले पर नजर रखने के बाद पाया गया है कि मामला पूरी तरह से फर्जी है. यह पैसा हड़पने की साजिश हो सकती है.