न्यायालय परिसर में रहते हैं दो-तीन पुलिसकर्मी
सासाराम (कोर्ट) : व्यवहार न्यायालय परिसर में मंगलवार को सुरक्षा को लेकर मेटल डिटेक्टर व सीसीटीवी कैमरे लगाने की शुरुआत की गयी. जानकारी के अनुसार, कोर्ट परिसर के पूर्वी गेट पर मेटल डिटेक्टर लगाया गया है. अन्य जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने की प्रक्रिया चल रही है.
प्रशासन द्वारा सीसीटीवी कैमरे व मेटल डिटेक्टर लगाने के कार्य की शुरुआत को अधिवक्ताओं ने एक अच्छी पहल बताया है. अधिवक्ताओं ने कहा कि सासाराम न्यायालय परिसर पूर्व से ही संवेदनशील रहा है. न्यायालय में कई बड़े मामलों का विचारण चल रहा हैं. लेकिन, सुरक्षा के नाम पर कोई व्यवस्था नहीं है. मात्र दो-तीन पुलिसकर्मी न्यायालय के पश्चिमी गेट पर दिखायी पड़ते हैं.
जबकि, पूर्व में पुलिस पदाधिकारी सहित कई पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी थी व जांच कर ही लोगों को न्यायालय परिसर में प्रवेश करने दिया जाता था. लेकिन, अब ऐसी बात नहीं है. जब कहीं कोर्ट परिसर में बम विस्फोट अथवा किसी पर कातिलाना हमला होता है तभी जिला प्रशासन हरकत में आता है.