Advertisement
विधिक संघ व बार एसोसिएशन के चुनाव में 1084 ने डाले वोट
सासाराम(कोर्ट) : रोहतास जिला विधिक संघ के 2016-18 सत्र के लिए हो रहे द्विवार्षिक चुनाव में 31 पदों के लिए सोमवार को मतदान कराया गया. कुल 999 मतदाताओं में 852 ने मतदान किया. मतदान के लिए अधिवक्ताओं में काफी जागरूकता देखी गयी. इस चिलचिलाती धूप में भी अधिवक्ता घंटों अपनी बारी का इंतजार करते रहे. […]
सासाराम(कोर्ट) : रोहतास जिला विधिक संघ के 2016-18 सत्र के लिए हो रहे द्विवार्षिक चुनाव में 31 पदों के लिए सोमवार को मतदान कराया गया. कुल 999 मतदाताओं में 852 ने मतदान किया. मतदान के लिए अधिवक्ताओं में काफी जागरूकता देखी गयी. इस चिलचिलाती धूप में भी अधिवक्ता घंटों अपनी बारी का इंतजार करते रहे.
संघ के चुनाव में अध्यक्ष के लिए एक पद उपाध्यक्ष के लिए तीन पद महासचिव के लिए एक पद संयुक्त सचिव व सहायक सचिव के लिये तीन तीन पद, कोषाध्यक्ष व अंकेक्षक के लिए एक-एक पद, वरीय कार्यकारिणी के लिए पांच पद व कनीय कार्यकारिणी के लिए सात पद, विजलेंस कमेटी व पुस्तकालय कमेटी के लिए तीन तीन पदों के लिए मतदान कराया गया.
मुख्य स्पर्धा अध्यक्ष पद के उम्मीदवार राममूर्ति सिंह व संकठा तिवारी में देखी गयी. उधर, रोहतास बार एसोसिएशन में भी अध्यक्ष व महासचिव पद के लिए मतदान हुआ. उक्त दो पद के अलावा अन्य सभी पदों के लिए सर्व सम्मति से चुनाव करा लिया गया था. अध्यक्ष पद के लिए अश्विनी कुमार सिन्हा व वशिष्ठ नारायण सिंह तथा महासचिव के लिए अंगद सिंह व आलोक सिंह के बीच कड़ा मुकाबला था.
कुल 269 मतदाताओं में 232 ने मतदान किया. मतगणना का कार्य देर शाम शुरू किया गया. उधर, रोहतास जिला विधिक संझघ में हुए चुनाव के मतगणना के संबंध में मुख्य चुनाव अधिकारी नर्वदेश्वर पांडेय ने बताया कि हमारे संघ में हुए चुनाव के मतों की गिनती मंगलवार की सुबह शुरू की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement