21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्ण शराबबंदी, अब कहीं नहीं मिलेगी

जिले में पूर्ण शराबबंदी लागू किये जाने के बाद मंगलवार को समाहरणालय में डीएम ने अधिकारियों व कर्मचारियों को शराब नहीं पीने की शपथ दिलायी. उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि शराब पीकर आने पर निलंबित किया जा सकता है और छह माह की सजा भी होगी़ सासाराम (रोहतास) : सरकार द्वारा पूर्ण शराबबंदी लागू किये […]

जिले में पूर्ण शराबबंदी लागू किये जाने के बाद मंगलवार को समाहरणालय में डीएम ने अधिकारियों व कर्मचारियों को शराब नहीं पीने की शपथ दिलायी. उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि शराब पीकर आने पर निलंबित किया जा सकता है और छह माह की सजा भी होगी़
सासाराम (रोहतास) : सरकार द्वारा पूर्ण शराबबंदी लागू किये जाने के तहत समाहरणालय स्थित डीआरडीए भवन में कार्यक्रम आयोजित कर पदाधिकारियों व कर्मियों ने शराब का सेवन नहीं करने का शपथ ली. इसकी अध्यक्षता डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने की. पदाधिकारियों व कर्मियों को शपथ दिलाने के बाद कहा कि जिले में पूर्ण शराबबंदी लागू है.
उन्होंने अधिकारियों को सरकार द्वारा बनायी गयी नयी शराब नीति व कानून के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी सरकारी पदाधिकारी या कर्मचारी शराब का सेवन कर कार्यालय में आता है, तो उसे कार्य से निलंबित करने के अलावा पांच वर्ष की सजा का प्रावधान है. अगर अवैध तरीके से बनायी गयी शराब को पीने से किसी व्यक्ति की मौत होती है, तो शराब बनानेवाले को मत्यु दंड का प्रावधान है. उन्होंने कहा कि शराब कई बीमारियों को जन्म देता है. यह दुर्घटना का कारण भी है. आपका यह कर्तव्य बनता है कि दूसरे लोगों को भी शराब से दूर रहने के लिए प्रेरित करें.
अधिकारियों को दिलायी गयी शपथ : डीएम ने अधिकारियों को शपथ दिलायी कि ‘मैं निष्ठा पूर्वक संकल्प लेता हूं कि शराब का सेवन नहीं करूंगा, शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.
साथ कि दूसरे लोगों को भी शराब से दूर रहने के लिए प्रेरित करूंगा.’ शपथ के मौके पर डीडीसी मोहम्मद हाशिम खां, वरीय उप समाहर्ता ओम प्रकाश पाल, ओएसडी ज्ञानेंद्र कुमार, सहायक उत्पाद आयुक्त डाॅ आनंद प्रकाश, डीटीओ जय कुमार द्विवेदी, पंचायतीराज पदाधिकारी सुजय कुमार, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी देव व्रत मिश्रा, डीडब्ल्यूओ सुरेंद्र राम, ईष्टदेव महादेव, संजय कुमार, विजय कुमार सिंह, नरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें