Advertisement
शराब दुकानें सील
जिले की सभी शराब दुकानों को सील कर दिया गया है. शुक्रवार को कई संगठनों ने जागरूकता रैली निकाली. प्रशासन भी शराब दुकानों को सील कर पीने वालों पर नजर रखे हुए था. हालांकि, जानकारी मिली कि कुछ ग्रामीण इलाकों में देसी शराब मिली. सासाराम (रोहतास) : जिले में नयी उत्पाद नीति, 2016 लागू होते […]
जिले की सभी शराब दुकानों को सील कर दिया गया है. शुक्रवार को कई संगठनों ने जागरूकता रैली निकाली. प्रशासन भी शराब दुकानों को सील कर पीने वालों पर नजर रखे हुए था. हालांकि, जानकारी मिली कि कुछ ग्रामीण इलाकों में देसी शराब मिली.
सासाराम (रोहतास) : जिले में नयी उत्पाद नीति, 2016 लागू होते ही शुक्रवार को जिले की 207 शराब दुकानों को सील करने में प्रशासन सक्रिय रहा. जिले के सभी शराब दुकानों को सील कर दिया गया. डीएम के आदेश पर सभी देसी शराब नष्ट किया गया़ वहीं, उत्पाद विभाग अवैध शराब बिक्री पर रोक को ले काफी सक्रिय दिखा.
सरकार की नयी शराब नीति की चर्चा चौक-चौराहों पर चलती रही. सरकार के इस निर्णय का महिलाओं ने स्वागत किया. सरकार की प्रतिबद्धता पीयेंगे न पीने देंगे के संकल्प व शराब बंदी की प्रतिबद्धता से घरों की महिलाएं सकुन भरी सांस लेने लगी है. वैसी महिलाएं ज्यादा खुश है, जिनके पति या परिवार के अन्य सदस्य आये दिन शराब पी कर घर में मारपीट गाली-गलौज किया करते थे. सरकार द्वारा लिये गये निर्णय का बुद्धिजीवियों ने भी स्वागत किया है.
खुलेंगी नयी शराब दुकानें : नयी नीति के तहत जिले के दो नगर पर्षद क्षेत्र में स्टेट विवरेज कारपोरेशन की ओर से 28 विदेशी शराब की दुकान खोली जायेंगी. सभी दुकानें सरकार के नियंत्रण में चलेगी. लेकिन, कई जगहों पर दुकान का एकरारनामा नहीं होने से दुकान नहीं खुल सकी है. शराब दुकानों के लिए कर्मियों का पदस्थापन कर दिया गया है.
कई गांवों में बिकने की चर्चा : उत्पाद विभाग द्वारा सरकार शराब दुकानों को तो सील कर दिया गया है.पर, अभी भी गांवों में इक्का-दुक्का लोग चोरी छूपे शराब बेच रहे हैं. जहां भनक मिलते ही इसके सेवन करने वाले लोग गांवों में जा कर देसी शराब का सेवन कर रहे हैं. पंचायत चुनाव नजदीक रहने के कारण चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी शराब नीति लागू होने से पहले ही काफी मात्रा में देसी व विदेशी शराब खरीद लिये हैं. इसे चुनाव के दौरान मतदाताओं के बीच परोसे जाने की आशंका है.
चलेगा छापेमारी अभियान
सहायक उत्पाद आयुक्त डाॅ आनंद कुमार ने बताया कि नयी शराब नीति को जिले में सख्ती से लागू करने के लिए योजना बना ली गयी है. अवैध शराब बिक्री पर नजर रखने के साथ ही लगातार छापेमारी अभियान भी चलायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement