29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौजवान भारत सभा ने की झूठे मुकदमे वापस लेने की मांग

सासाराम (सदर) : नौजवान भारत सभा की रोहतास इकाई ने सभा के सचिव पर हुए मुकदमें को लेकर गुरुवार को एक बैठक की. बैठक की अध्यक्षता सभा के जिलाध्यक्ष दीपू कुमार दीप ने की. बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि नौजवान भारत सभा के सचिव संजय कुमार सहित अन्य लोगों को विरुद्ध […]

सासाराम (सदर) : नौजवान भारत सभा की रोहतास इकाई ने सभा के सचिव पर हुए मुकदमें को लेकर गुरुवार को एक बैठक की. बैठक की अध्यक्षता सभा के जिलाध्यक्ष दीपू कुमार दीप ने की.
बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि नौजवान भारत सभा के सचिव संजय कुमार सहित अन्य लोगों को विरुद्ध नगर थाने में किये गये झूठे मुकदमे की निंदा की जाती है. इसे जल्द निरस्त नहीं किया जाता है, तो हम लोग आंदोलन करेंगे.
उन्होंने कहा कि सासाराम शहर के वार्ड नंबर 18 लश्करीगंज मुहल्ला में महादलितों के सार्वजनिक उपयोग में आने वाली जमीन पर अनाधिकारिक कब्जा करने का प्रयास करने वाले लोग विगत तीन मार्च को आगजनी का षड्यंत्र कर संघर्षशील जनता का नेतृत्व कर रहे नौजवान भारत सभा के सचिव संजय कुमार व अन्य लोगों के खिलाफ झूठा मुकदमा नगर थाने में दर्ज करवाया है.
उन्होंने कहा कि उक्त मुहल्ले के दलित व महादिलत ने ही शेरशाह रौजा के समीप पुरातत्व विभाग की जमीन पर शहर के एक व्यक्ति द्वारा किये जा रहे कब्जा के खिलाफ आवाज उठाया था. इसके बाद प्रशासन सक्रिय हुआ. बैठक के बाद सभा के कार्यकर्ताओं ने इस मामले को ले एक आवेदन एसपी मानवजीत सिंह को दिया. जांच कर कार्रवाई करने की मांग की. मौके पर ओमप्रकाश, बोलबम कुमार, राकेश टाईगर, जितेंद्र कुमार, ज्वाला प्रकाश, लवकुश कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें