बिक्रमगंज (रोहतास) : ऑन लाइन रजिस्ट्री के खिलाफ बुधवार को दस्तावेज नवीस काम ठप किया . बुधबार व गुरुवार को कोई काम नहीं होगा. निबंधन कार्यालय, सासाराम के जिला अवर निबंधक अधिकारी सरोज कुमार सिन्हा के अनुसार, लोगों की सहूलियत को ध्यान में सरकार का फैसला सही है.
रजिस्ट्री में होने वाली परेशानी व धांधलियों को समाप्त करने व पारदर्शिता लाने के लिए आन लाइन आवेदन को प्राथमिकता दी जा रही है. रजिस्ट्री कराने वालों की सुविधा के लिए फिलहाल आन लाइन व ऑफ लाइन दोनों सुविधा मिलेगी. क्रेता व विक्रेता चाहे तो उनकी रजिस्ट्री किसी लाइसेंसधारी दस्तानवीस से होगी. ऑन लाइन व्यवस्था केवल बदलते तकनीक को ध्यान में रख कर किया गया है. इधर, बिक्रमगंज सब रजिस्ट्री कार्यालय के मान्यता प्राप्त दस्तानवीस अखिलेश कुमार श्रीवास्तव, महेंद्र सिंह ने बताया कि ऑन लाइन रजिस्ट्री लोगों को परेशान करने का नया तरीका है.
इसमें पहले ऑन लाइन आवेदन करिये फिर चार दिन बाद आपका नंबर आयेगा. इस बीच में अगर क्रेता व बिक्रेता में से किसी के साथ कोई घटना हो जाये और वह किसी कारण रजिस्ट्री नहीं करा पाया, तो उसका शुल्क डूब जायेगा. धरना देने वालों में राम बड़ाई लाल, रमाकांत भारती, मनोज सिन्हा, शंभू प्रसाद सिन्हा, मुंद्रिका सिंह, राधा मुनि सिंह, भरत सिंह, जैनुल आवेदिन खां, बीरबल सिंह, कृष्णा कुमार भट्ट, रविकांत सिंह आदि शामिल थे.