Advertisement
चार दिनों में आये 14 सौ मरीज
गरमी. तापमान बढ़ने से सर्दी‑बुखार सहित कई बीमारियां बढ़ीं होली के बाद मौसम में तेजी से बदलाव आया है. इसका असर भी दिख रहा है. अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. चिकित्सक भी बच्चों को घूप से बचाने की सलाह दे रहे हैं. एकाएक तापमान में बदलाव आने से शरीर का संतुलन नहीं […]
गरमी. तापमान बढ़ने से सर्दी‑बुखार सहित कई बीमारियां बढ़ीं
होली के बाद मौसम में तेजी से बदलाव आया है. इसका असर भी दिख रहा है. अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. चिकित्सक भी बच्चों को घूप से बचाने की सलाह दे रहे हैं. एकाएक तापमान में बदलाव आने से शरीर का संतुलन नहीं बन पा रहा है, जिसके कारण सर्दी, खांसी व बुखार का सामना करना पड़ रहा है.
सासाराम (नगर) : होली बितने के बाद मौसम में काफी बदलाव आया है. मौसम में बदलाव व तापमान बढ़ने से लोगों की परेशानियां भी बढ़ गयी है. अधिकतर लोग सर्दी-खांसी, बुखार आदि रोगों से परेशान हैं. इस बीमारी से पीड़ित लोगों की संख्या भी सदर अस्पताल में बढ़ी है.
अस्पताल में पहुंच रहे मरीजों को दवा नहीं मिलने के कारण उनको बाहर से दवा लेना पड़ रहा है. 26 से 30 मार्च के बीच ही सदर अस्पताल के ओपीडी में करीब 14 सौ मरीज इस बीमारी का इलाज कराने पहुंचे.
सदर अस्पताल में इलाज कराने आयी शीला देवी, पार्वती देवी, पवन कुमार व मनोज पासवान ने बताया कि अस्पताल में डॉक्टर केवल दवा लिख रहे हैं. दवा नहीं मिल रही है. दवा नहीं मिलने के कारण बाहर से खरीदना पड़ रहा है.
मौसम में उतार-चढ़ाव के कारण नहीं बनता शरीर का संतुलन
सदर अस्पताल के चिकित्सक डाॅ विनय कुमार तिवारी ने बताया कि मौसम में बदलाव के कारण सर्दी-बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ी है. प्रतिदिन करीब तीन सौ मरीज इलाज के लिए सामान्य वाह्य कक्ष में आ रहे हैं.
उन्होंने बताया कि मौसम के उतार-चढ़ाव के कारण शरीर संतुलन नहीं बना पाता है. इस कारण सर्दी, खांसी, बुखार जैसे विकास उत्पन्न होते हैं. इस मौसम में साफ-सुथरा पानी पीना चाहिए. सुपाच्य व ताजा भोजन करें व बच्चों को धूप से बचाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement