Advertisement
मनरेगा में साल भर काम
डीडीसी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर दिया निर्देश डीडीसी ने जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर मनरेगा के तहत सौ दिन की बजाय साल भर काम देने का निर्देश दिया है. उन्होंने समय पर काम पूरा करने को भी कहा है. जीविका के तहत बनाये गये स्वयं सहायता समूहों पर भी ध्यान देने […]
डीडीसी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर दिया निर्देश
डीडीसी ने जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर मनरेगा के तहत सौ दिन की बजाय साल भर काम देने का निर्देश दिया है. उन्होंने समय पर काम पूरा करने को भी कहा है. जीविका के तहत बनाये गये स्वयं सहायता समूहों पर भी ध्यान देने को कहा है.
सासाराम (सदर) : डीडीसी हाशिम खां ने सोमवार को समन्वय समिति व जीविका के अधिकारियों के साथ डीआरडीए सभागार में बैठक की. बैठक में डीडीसी ने अधिकारियों से कहा कि मनरेगा कर्मियों को साल में 100 दिन की बजाय अब साल भर रोजगार उपलब्ध करवाना है. इससे मनरेगा कर्मियों को आत्मनिर्भर बनने की पहल होगी. डीडीसी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित प्रोजेक्ट लाइफ के तहत सभी अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिया गया.
उन्होंने कहा कि जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक, पीओ, जीविका जिला विशेषज्ञ से कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. किसी भी हाल में कार्य में लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. लापरवाही बरतने वाले अधिकारी कार्रवाई के लिए तैयार रहेंगे.
डीडीसी ने कहा कि मनरेगा में भी तेजी लाएं. मनरेगा के तहत काम करने वालों को साल भर काम मिले और उनका भुगतान भी समय पर हो. भुगतान में लापरवाही बरतने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. बैठक के दौरान डीडीसी ने मनरेगा, जीविका के तहत बनाये गये स्वसहायता समूहों पर भी ध्यान देने की बात कहीं.
उन्होंने कहा कि जीविका के तहत कार्यरत स्वसहायता समूहों पर विशेष रूप से फोकस करने की जरूरत है. मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों की बैठक के दौरान समीक्षा की गयी. बैठक में जिला पर्षद अध्यक्ष प्रमीला सिंह, सहित मनरेगा व जीविका के सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement