Advertisement
सातवें चरण के लिए आज से भरेंगे परचे
सातवें चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू होगी. डेहरी प्रखंड कार्यालय में इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है़ जिन प्रखंडों में चुनाव चिह्न बांटे गये हैं, वहां उम्मीदवार घर-घर पहुंच कर वोट मांग रहे हैं. डेहरी ऑन सोन : सातवें चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू होगी. नामांकन […]
सातवें चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू होगी. डेहरी प्रखंड कार्यालय में इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है़ जिन प्रखंडों में चुनाव चिह्न बांटे गये हैं, वहां उम्मीदवार घर-घर पहुंच कर वोट मांग रहे हैं.
डेहरी ऑन सोन : सातवें चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू होगी. नामांकन काउंटर तक कतार से जाने के लिए बांस बल्ला लगा कर घेराबंदी कर दिया गया है. ताकि, प्रत्याशियों को नामांकन के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो. भीड़-भाड़ को रोकने के लिए भी प्रशासन द्वारा जगह-जगह बैरिकेडिंग किया गया है. प्रखंड के 13 पंचायतों के विभिन्न पदों के लिए प्रखंड कार्यालय परिसर में नामांकन होगा. जिला पर्षद सदस्य के लिए अनुमंडल कार्यालय में परचा भरा जायेगा. नामांकन के दौरान सुरक्षा को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी.
पंचायत क्षेत्र के विभिन्न पदों के लिए लिए नामांकन 20 मार्च से चार अप्रैल तक भरा जायेगा. सात अप्रैल को नामांकन पत्रों की स्कूटनी व नौ अप्रैल को नाम वापसी व प्रतीक चिह्न दिया जायेगा. नामांकन का कार्य सुबह11 बजे शाम चार बजे तक चलेगा.वोट 18 मई को डाला जायेगा. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राम पुकार यादव ने बताया कि नामांकन के लिये तैयारी पूरी कर ली गयी. सुरक्षा के लिहाज से मजिस्ट्रेट व पुलिस बल तैनात किये जायेंगे.
विभिन्न कोषांगों का गठन: पंचायत चुनाव के लिए कार्मिक, नाम निर्देशन, वाहन, आचार संहित, स्वीप, सामग्री, प्रशिक्षण, मतपत्र, मत पेटिका, मीडिया, हेल्प लाइन, कार्मिक कल्याण, व्यय कोषांग, वज्र गृह, मतगणना, कंट्रोल रूम, सामान्य कोषांग का गठन किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement