Advertisement
गुदगुदायेंगे कवि, लगेंगे ठहाके
बिहार दिवस. न्यू स्टेडियम फजलगंज में सभी विभागों ने लगाये स्टॉल बिहार दिवस पर आयोजित होनेवाले कार्यक्रमों की तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिले के लोगों को योजनाओं की जानकारी देने व उनका मनोरंजन करने के लिए शहर के न्यू स्टेडियम फजलगंज में व्यवस्था की गयी है. ससाराम (रोहतास) : बिहार की स्थापना की […]
बिहार दिवस. न्यू स्टेडियम फजलगंज में सभी विभागों ने लगाये स्टॉल
बिहार दिवस पर आयोजित होनेवाले कार्यक्रमों की तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिले के लोगों को योजनाओं की जानकारी देने व उनका मनोरंजन करने के लिए शहर के न्यू स्टेडियम फजलगंज में व्यवस्था की गयी है.
ससाराम (रोहतास) : बिहार की स्थापना की 104वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिला मुख्यालय में चल रहे दो दिवसीय समारोह के तहत सोमवार के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
इसके लिए जिला मुख्यालय के सभी कार्यालयों को सजाया गया है. वहीं, मुख्य समारोह स्थल न्यू स्टेडियम फजलगंज में भी सभी विभागों का अलग-अलग स्टाॅल बनाया गया है.
यहां लोगों को विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी मिलेगी. वहीं, रात मेंं न्यू स्टेडियम में कवि सम्मेलन सह मुशायरे का आयोजन किया गया है. इसके कई नामी कवि पहुंचेंगे. यहां लगे स्टॉलों में समेकित बाल विकास परियोजना, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, पर्यावरण व वन विभाग, मिट्टी जांच प्रयोगशाला, समेकित जल छाजन प्रबंधन, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन, क्षय व टीवी रोक, एचआइवी एड्स आदि शामिल हैं. निकाली गयी मद्य निषेध रैली
बिहार दिवस पर सोमवार को शहर में मद्य निषेध रैली निकाली गयी. रैली के माध्यम से लोगों को शराब से होने वाले नुकसान व बिहार सरकार की नयी शराब नीति के बारे में जानकारी दी गयी. रैली में शिक्षक व स्कूली बच्चे शामिल हुए.
सद्भावना सह संकल्प रैली आज
बिहार स्थापना दिवस समारोह कार्यक्रम के तहत मंगलवार को सद्भावना सह संकल्प रैली निकाली जायेगी. यह समाहरणालय से निकल फजलगंज न्यू स्टेडियम तक पहुंचेगी. शाम में फुटबॉल मैच का आयोजन होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement