Advertisement
हत्या के विरोध में वकीलों ने नहीं किया काम
सासाराम (कोर्ट) : व्यवहार न्यायालय सासाराम के अधिक्ता शनिवार को कोर्ट में किसी प्रकार का कोई कार्य नहीं किये. पिछले दिनों नवगछिया में अधिवक्ता की नृशंस हत्या के विरोध में अधिवक्ताओं ने अपने को न्यायिक कार्य से अलग रखा. अधिवक्ताओं ने दिवंगत अधिवक्ता प्रमोद राय के हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने व स्पीडी ट्रायल से […]
सासाराम (कोर्ट) : व्यवहार न्यायालय सासाराम के अधिक्ता शनिवार को कोर्ट में किसी प्रकार का कोई कार्य नहीं किये. पिछले दिनों नवगछिया में अधिवक्ता की नृशंस हत्या के विरोध में अधिवक्ताओं ने अपने को न्यायिक कार्य से अलग रखा.
अधिवक्ताओं ने दिवंगत अधिवक्ता प्रमोद राय के हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने व स्पीडी ट्रायल से दोषियों को सजा दिलाने के साथ प्रदेश सरकार से उनके परिजन को 50 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की. साथ ही वकीलों में व्याप्त असुरक्षा की भावना को दूर करने के लिए उचित कदम उठाने की मांग की. नोटरी कन्हैया सिंह ने बताया कि इस पंचायती चुनाव में उम्मीदवारों द्वारा शपथ बनवाने आने पर उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ी.
कार्य बहिष्कार में रोहतास जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष जेएन सिंह, महासचिव प्रमोद पांडेय, शैलेंद्र नाथ ओझा, प्रेम नारायण सिंह, अश्विनी कुमार सिन्हा, राम मूर्ति सिंह, रामाशीष सिंह, शेषनाथ सिंह, राजेश कुमार, धनंजय सिंह, मोहम्मद सगीर अहमद, वशिष्ठ सिंह, पुरूषोतम भगवान लाल, कामेश्वर सिंह आदि अधिवक्ता शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement