बेअसर. शहर में सड़कों के किनारे फिर लगने लगीं दुकानें
कुछ समय पहले शहर की कुछ सड़कों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था. इसका कोई असर नहीं दिख रहा है. सभी सड़कों पर फिर से दुकानदारों का कब्जा हो गया है. इसका असर परीक्षार्थियों पर हो रहा है. उन्हें सेंटरों पर पहुंचने के लिए दो घंटे पहले निकलना पड़ता है.
सासाराम (नगर) : शहर में प्रशासन द्वारा चलाया जा हा अतिक्रमण हटाओ अभियान अब बेअसर दिख रहा है. जिन सड़कों से अतिक्रमण हटाया गया था वहां फिर से दुकानें सजने लगी है. सड़क के दोनों किनारों का अतिक्रमण कर दुकान व ठेला लगाने के कारण राहगीरों को आने-जाने में परेशानी हो रही है.
अक्सर सड़क पर जाम लगा ही रहता है. इसके कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग जाती है. जाम लगने के कारण जिला मुख्यालय में चल रही मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को भी काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है. दो घंटा पहले की केंद्र पर पहुंचना पड़ता है. लेट से निकलने पर पता नहीं कब कहां जाम लग जाये. जाम लगने का डर हर समय बना रहता है. मैट्रिक की परीक्षा दे रही छात्रा संजू कुमारी, प्रियंका कुमारी, धनजी पांडेय व भोलू तिवारी आदि ने बताया कि सड़क के दोनों किनारों पर दुकान लगने के कारण आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं दुर्घटना का भी भय बना रहता है.
चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान
अनुमंडलाधिकारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि शहर में अतिक्रमण हटाये जाने का अभियान लगातार चलाया जायेगा. सड़क किनारे दुकान लगानेवालों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.