21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों की शिक्षा पर दें ध्यान

चेनारी (रोहतास) : बादलगढ़ स्थित सीआरपीएफ के 47 बटालियन की कैंप में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत पहाड़ में बसे औरैया भुडुकुड़ा, बादलगढ़ के लोगों के बीच जरूरत के सामान बांटे गये. कार्यक्रम का उद्घाटन कमांडेंट मिथिलेश कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि कैमूर पहाड़ी पर माहौल बदल गया है. अब अमन चैन का माहौल […]

चेनारी (रोहतास) : बादलगढ़ स्थित सीआरपीएफ के 47 बटालियन की कैंप में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत पहाड़ में बसे औरैया भुडुकुड़ा, बादलगढ़ के लोगों के बीच जरूरत के सामान बांटे गये. कार्यक्रम का उद्घाटन कमांडेंट मिथिलेश कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि कैमूर पहाड़ी पर माहौल बदल गया है. अब अमन चैन का माहौल हो गया है.
आप सभी लोग दोबारा किसी भी नक्सली संगठन में जुड़ कर अपने गांव व समाज के इतिहास को दाग नहीं लगायें. आप लोग अब अपने बच्चों की शिक्षा पर ध्यान दीजिए. अपके बच्चें पढ़-लिखकर शिक्षित हो जाएंगे, तो बेरोजगारी दूर हो जायेगी.
कार्यक्रम में उपस्थित रुक्मिणी कुंवर (70), मनेजरी कुवर, मगरी रामवती ने साड़ी व कंबल पाकर वह काफी खुश थी. वह प्रशासन के लोगों को दुआ दे रही थी उनका कहना था कि इस वर्ष अकाल पड़ा है. ऐसे में मर्दों को धोती व बच्चों को खेल-कूद का समान व महिलाओं को साड़ी व कंबल मिलजाने से काफी सहयोग मिला है. उन्होंने कहा कि गांव बिल्कुल खुशहाल नजर आ रहा है. अब नक्सली गांव में नहीं आते हैं, न ही खाना खाने का दबाव बनाते हैं, बच्चे व बुजुर्ग भी वॉलीबॉल, क्रिकेट कॉपी पाकर काफी खुश थे.
मौके पर अभियान एएसपी सुहैल अहमद ने भी ग्रामवासियों को स्वच्छ वह साफ सुथरा माहौल में रहने की नसीहत देते हुए नक्सली संगठनों से दूर रहने की बात कहीं. कार्यक्रम की अध्यक्षता कंपनी कमांडेड सुरेश चंद्र खटीक ने की. मौके पर एसआइ मुन्ना पासवान, अब्दुल खान, सिकंदर, मोहम्मद नसीम, बसंत पासवान सहायक अभियंता विजय कुमार, अलबेला, प्रफुल कुमार, ओम निरंजन सिंह जय राम राम आदि लोग भी थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें