29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंजबित सिंह कॉलेज के मामले में कर रहे राजनीति

अंजबित सिंह कॉलेज के मामले में रोज नये-नये लोग सामने आ रहे हैं़ एक दिन पहले पूर्व विधायक आये, तो अब दूसरे पक्ष से विधायक आ गये हैं. पूर्व विधायक ने प्राचार्य पर निशाना साधा, तो विधायक ने पूर्व विधायक पर बिक्रमगंज : काराकाट के विधायक संजय कुमार ने कहा कि पूर्व विधायक विद्या के […]

अंजबित सिंह कॉलेज के मामले में रोज नये-नये लोग सामने आ रहे हैं़ एक दिन पहले पूर्व विधायक आये, तो अब दूसरे पक्ष से विधायक आ गये हैं. पूर्व विधायक ने प्राचार्य पर निशाना साधा, तो विधायक ने पूर्व विधायक पर
बिक्रमगंज : काराकाट के विधायक संजय कुमार ने कहा कि पूर्व विधायक विद्या के मंदिर को अपनी राजनीति का अखाड़ा बनाना चाहते हैं. पांच वर्ष तक उन्हें एएस (अंजबित सिंह) कॉलेज की कोई चिंता नहीं थी. आज जब एक कमजोर वर्ग से तालुक रखने वाला व्यक्ति प्राचार्य बनकर आया है और कॉलेज की बिगड़ी विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने की पहल शुरू किया है तो यह बात पूर्व विधायक राजेश्वर राज को नहीं पच रही है. इस लिए स्वयं व अपने परिजनों से प्राचार्य को प्रताड़ित करा रहे हैं. इससे कमजोर वर्ग के लोग अब सहने को तैयार नहीं हैं.
अगर वह अपने इस हरकत से बाज नहीं आते है और कमजोर वर्ग के लोगों को परेशान करना नहीं छोड़ते है, तो विवश होकर हमें ऐसे लोगों के साथ खड़ा होना पड़ेगा. सरकार कमजोर वर्ग के लोगों के साथ है. उन्होने कहा कि जिस मुद्दे को हथियार बनाकर प्राचार्य को प्रताड़ित किया जा रहा है, उसकी जांच डीएम व एसपी स्वयं कर रहे हैं. संस्कृत के बदले जबरन उर्दू की परीक्षा लेने का मामला पूरी तरह से झूठा है. प्राचार्य को तंग व तबाह करने की मनगढ़ंत कहानी बना कर पूर्व विधायक के इशारे पर साजिश की जा रही है. जिस छात्रा के संबंध में आरोप लगाये जा रहे है, वह उस दिन परीक्षा में शामिल ही नहीं हुई है. इस साजिश में कामयाबी नहीं मिल सकती है. पूरा कमजोर वर्ग प्राचार्य के साथ खड़ा है.
गौरतलब है कि पिछले दिनों एक छात्रा ने काेर्ट में परिवाद दायर कर आरोप लगाया है कि परीक्षा केंद्र एएस कॉलेज में उससे जबरन संस्कृत के बदले उर्दू की परीक्षा लेने की शिकायत की थी. इसको लेकर प्राचार्य का पुतला जलाया गया व पूर्व विधायक ने आरोप लगाने वाली छात्रा की सराहना करते हुए मामले का आगे तक ले जाने की बात कही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें