सासाराम (सदर) : अदमापुर स्थित डीएवी स्कूल में सीबीएससी इंटर की परीक्षा सोमवार से शुरू हो गयी. स्कूल के प्राचार्य देवेंद्र कुमार घोष ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर कुल 380 छात्र ही उपस्थित हुए थे. यहां पर मॉडल स्कूल डालमियानगर, संत पाल स्कूल सासाराम, जेएनवी डालमियानगर स्कूल के छात्र और प्राईवेट छात्र शामिल हुए.
प्राचार्य ने बताया कि पहले दिन अंगरेजी की परीक्षा हुई. परीक्षा संचालित करने में परीक्षा नियंत्रक अशेाक कुमार, नीरज नवल बिहारी, ज्योति पसरिया, रवि भूषण पांडेय, निर्मल कुमार ने अहम भुमिका निभाई.